State News
सिक्ख छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह जुलाई में 22-Jun-2023
*कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 90% से अधिक अंक लाने वाले* *सिक्ख छात्र-छात्राओं के सम्मान हेतु नाम आमंत्रित* *_जुलाई 2023 में होगा रायपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह* छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन, रायपुर व्दारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी कक्षा 10वीं एवं 12वीं में वर्ष 2022 की वार्षिक परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले प्रतिभाशाली सिक्ख छात्र-छात्राओं का जुलाई 2023 में सम्मान किया जाएगा। इस हेतु एसोसियेशन के संयोजक सरदार जी.एस. बॉम्बरा, एजुकेशन कमेटी के चेयरमैन प्रोफेसर (डॉ.) बी.एस. छाबड़ा व सचिव सरदार डी.एस. जब्बल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश से सिक्ख छात्र-छात्राओं और उनके पालकों से नाम आमंत्रित किए हैं। छत्तीसगढ राज्य में अध्ययनरत ऐसे सिक्ख छात्र-छात्राएं जिन्होनें केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से सन् 2022 की वार्षिक परीक्षाओं में कक्षा 10वीं और 12वीं में 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, को छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन व्दारा उनकी प्रतिभा का सम्मान किया जाएगा। इसके अंतर्गत एसोसियेशन व्दारा आमंत्रित नामों में केन्द्रीय व राज्य के बोर्ड में स्रर्वाधिक अंक पाने वाले एक - एक छात्र / छात्रा को गोल्ड मेडल तथा सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट तथा दूसरे स्थान वाले एक - एक छात्र / छात्रा को सिल्वर मेडल तथा सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट से सम्मानित किया जाएगा। अन्य सभी आमंत्रित छात्र-छात्राओं को मोमेन्टों और सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट से सम्मानित किया जाएगा। इस तरह कुल चार गोल्ड मैडल व चार सिल्वर मैडल दिए जाएगें। ऐसे छात्र-छात्राएं तथा उनके पालक छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन,रायपुर को इन फोन नंबरों *94252-56592*,(प्रो. छाबड़ा) *93028-09125* (तेजपाल) के व्हॉट्स एप्प पर अपना नाम, कक्षा, बोर्ड, स्कूल का नाम, संपर्क फोन नंबर, निवास स्थान व अंक सूची की जानकारी प्रेषित कर सकते हैं। -------------- *जी.एस. बॉम्बरा* (98271-97480), *संयोजक-छत्तीसगढ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन,रायपुर*


RELATED NEWS
Leave a Comment.