Top Story
शिवलिंग पर जल अर्पित करते समय इन बातों का रखें ध्यान 08-Jul-2023
  • शिवलिंग पर शंख से जल नहीं चढ़ाना चाहिए
  • शिवलिंग पर केवल जल चढ़ाएं उसमें कोई भी सामग्री न मिलाएं
  • शिवलिंग पर जल हमेशा तांबे के लोटे से ही अर्पित करें (लोहे या स्टिल बर्तन का प्रयोग न करें)
  • कभी भी पूर्व दिशा की ओर मुंह करके जल न चढ़ाएं।
  • उत्तर दिशा की ओर मुख करके शिवजी को जल अर्पित करना शुभ माना गया है
  • शिवलिंग पर खड़े होकर नहीं बल्कि बैठकर ही जल चढ़ाएं
  •  तांबे के बर्तन से शिवलिंग पर दूध भूलकर भी अर्पित न करें

सावन सोमवार का महत्व

मान्यताओं के मुताबिक, सावन महीने के सोमवार के दिन जो व्यक्ति विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा करता है और व्रत करता है, उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। वहीं जिन कन्याओं को अच्छे वर की चाहत है या जो महिलाएं अपने पति के साथ अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखना चाहती हैं, उन्हें यह व्रत जरूर करना चाहिए। वैसे तो साल भर भगवान शिव की भक्ति की जाती है  लेकिन सावन मास में भगवान शिव की पूजा करने से मनचाही इच्छा जल्द ही पूरी होती है। साथ ही सावन में नित्य रूप से शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए। शिवलिंग पर जल चढ़ाने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। 



RELATED NEWS
Leave a Comment.