Top Story
*पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई महिला सीमा हैदर पर विशेष रिपोर्ट* 17-Jul-2023
*पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई महिला सीमा हैदर पर विशेष रिपोर्ट* 24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर आईसी 814 को आतंकवादी हाईजैक करके कंधार ले गए थे | इंडियन एयरलाइंस के इस विमान में 180 यात्री और 15 क्रू मेंबर थे, इंडियन एयरलाइंस के विमान को हाईजैक करने वाले आतंकवादियों की मांग थी कि उनके साथी जैशे मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर, अहमद जरगर और शेख अहमद उमर सईद सहित कुल 5 लोगों को भारत की जेलों से रिहा किया जाए | *195 भारतीय के लिए तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने आतंकवादियों की मांगों के सामने घुटने टेकते हुए तीन खतरनाक आतंकवादियों को कंधार पहुंचा कर 195 भारतीयों को आजाद करवाया था |* पाकिस्तान की सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ दुबई नेपाल होते हुए भारत के हृदय स्थल नोएडा में अवैध रूप से बिना वीजा के अपने प्रेमी के पास पहुंच गई और इतने बड़े सफर के दौरान कहीं पर भी किसी भी देश की सुरक्षा व्यवस्था ने उसकी जांच नहीं की जिस पर सवाल उठना लाजमी है, सवाल क्यों न किए जाएं ? क्योंकि पड़ोसी देश पाकिस्तान मे हिंदुओं के साथ प्रताड़ना और धर्म परिवर्तन बात आम है, हिंदुओं की बहू बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है, पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से लगातार भारत में जासूसों और आतंकवादियों को भेजकर अस्थिरता फैलाने की कोशिशें करता रहता है | सीमा पर पाकिस्तान द्वारा लगातार हमले किए जाते हैं ड्रोन के माध्यम से हथियारों एवं नशीले पदार्थों की स्मगलिंग सप्लाई की जाती है | *आतंकवादी देश पाकिस्तान की महिला जो अवैध तरीके से बिना वीजा भारत पहुंच सकती है उसपर विश्वास कैसे किया जा सकता है ?* ऐसे में एक महिला अपने चार बच्चों के साथ एक भारतीय युवक से मोहब्बत होने की बात कह कर नेपाल में शादी करवा कर भारत पहुंचती है | और तमाम सुरक्षा एजेंसियां हाथ पर हाथ धरे बैठी रह जाती हैं | पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस भेजने की मांग को लेकर पाकिस्तान के डाकुओं ने भारत सरकार को खुलेआम चेतावनी दी कि यदि सीमा को वापस नहीं भेजा गया तो पाकिस्तान में हिंदुओं को प्रताड़ित किया जाएगा और हिंदू मंदिरों को तोड़ दिया जाएगा, पाकिस्तानी डाकू ने 2 दिन बाद अपनी चेतावनी को अंजाम तक पहुंचा दिया, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रह रहे हिंदू परिवारों के साथ मारपीट की गई और 2 ऐतिहासिक मंदिरों को तोड़ दिया गया और आगे भी अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई | *हिंदू परिवारों की जान बचाने सीमा को पाकिस्तान भेजा जाना कितना उचित ?* अब विचार करने वाली बात यह है कि जब 195 भारतीयों के लिए 3 खतरनाक आतंकवादियों को रिहा कर उन्हें बचाया गया था तो आज फिर पाकिस्तान में रह रहे हजारों हिंदुओं की जान के बदले पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत पहुंची सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेज कर भारत सरकार हजारों हिंदुओं की जान की चिंता क्यों नहीं करती ? गौर करने वाली बात यह भी है कि टीवी चैनलों और अखबारों में बताया जा रहा है कि सीमा हैदर पाकिस्तान में किराए के मकान पर रहती थी तो फिर उसके पास इतनी राशि कहां से आई कि वह अपने चार बच्चों के साथ दो देश की यात्रा कर तीसरे देश भारत पहुंच सके ? - सरकार को चाहिए कि पाकिस्तान में उसके बैकग्राउंड की जांच करें और उसकी दिए गए बयानों की सत्यता की जांच करने के बाद ही कोई निर्णय ले अन्यथा कोई भी पाकिस्तानी अवैध रूप से हिंदुस्तान आ जाएगा और इसी तरह प्यार मोहब्बत का हवाला देकर सरकार से यही रहने देने की मांग करने लगेगा तो यह देश के लिए खतरनाक साबित होगा | भारत सरकार की सुरक्षा एजेंसियों को पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के तथाकथित प्रेमी सचिन के बैकग्राउंड की भी जांच करना चाहिए, सचिन के माता पिता क्या करते हैं सचिन क्या करता है ? बहरहाल पाकिस्तान से अवैध रूप से आई इस तथाकथित महिला पर भरोसा ना कर भारत सरकार को चाहिए कि पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं की रक्षा के लिए इसे तुरंत पाकिस्तान के हवाले कर दिया जाए या फिर पाकिस्तान में रह रहे तमाम हिंदुओं को भारत में शरण देकर उनकी जान-माल की रक्षा भारत सरकार करें | इस पूरे प्रकरण में सुरक्षा एजेंसियों की खामियों पर भी गंभीरता से जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह अवैध रूप से बिना वीजा के भारत में प्रवेश न कर सके |


RELATED NEWS
Leave a Comment.