Sports News
World Cup 2023: भारत के ये 3 खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे World Cup का एक भी मैच, रोहित शर्मा की बढ़ी परेशानी! 23-Sep-2023
World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 इस साल हमारी भारतीय सरजमीं पर खेला जाना है। टूर्नामेंट का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया वर्सेस न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।वर्ल्ड कप 2023 में भारत अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी, जो की बहुत बड़ा प्रेशर मुकाबला होने वाला है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि भारत के ऐसे तीन खिलाड़ी हैं जिनकी बदकिस्मती के कारण वह वर्ल्ड कप का मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।यह तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको कप्तान रोहित शर्मा पूरे वर्ल्ड कप में मौका नहीं दे पाएंगे और इन्हें केवल बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है। World Cup 2023: जानिए कौन हैं वो 3 खिलाड़ी World Cup 2023: आप सभी के लिए बता दें कि भारत की यह तीन ऐसे बदकिस्मत खिलाड़ी हैं जिन्हें कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं खेलने दे पाएंगे। क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा की भी मजबूरी है कि वह इन खिलाड़ियों को मौका नहीं दे सकेंगे। बता दें कि यह 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनको दर्शक देखना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि बहुत ही अच्छे खिलाड़ियों में इनका नाम शुमार है। World Cup 2023: सूर्यकुमार यादव World Cup 2023: सूर्यकुमार यादव अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। यह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से किसी भी मैच का पासा पलट सकते हैं।सूर्या की इसी विस्फोटक बल्लेबाजी को देखते हुए सिलेक्टर्स ने उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह दी है लेकिन श्रेयस अय्यर की टीम में मौजूदगी होने के कारण सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 में मौका मिलना बहुत मुश्किल हो सकता है।भारत की बैटिंग लाइनअप बहुत ही मजबूत है। भारत के खिलाड़ियों की बात करें तो शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की जगह तो पक्की ही है।अब ऐसे में किसी और बल्लेबाज को टीम में मौका देने के लिए कप्तान रोहित शर्मा को एक बार जरूर सोचना पड़ेगा। वहीं दूसरे बदकिस्मत खिलाड़ी अक्षर पटेल हैं। World Cup 2023: अक्षर पटेल World Cup 2023: अक्षर पटेल टीम इंडिया की स्क्वाड में तो अपने अच्छी प्रदर्शन से वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्ट हो गए लेकिन कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की मौजूदगी के कारण उनकी टीम में जगह नहीं बन पाएगी। World Cup 2023: मोहम्मद शमी World Cup 2023: इस लिस्ट के तीसरे खिलाड़ी की बात करें तो वह है मोहम्मद शमी। अपनी तूफानी बॉलिंग के कारण मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 की इंडिया टीम का हिस्सा बने हैं।हालांकि, हाल ही में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के अच्छे प्रदर्शन के कारण मोहम्मद शमी की फाइनल 11 में जगह कहीं भी बनती नजर नहीं आ रही है। हालांकि, अगर किसी तेज गेंदबाज या फिर किसी बल्लेबाज को चोट का सामना करना पड़ा तो ऐसे में इन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.