Top Story
कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने खर्च पर स्ट्रांग रूम के बाहर जैमर और कंक्रीट की दीवार बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र दिया 26-Nov-2018
बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी संजय नेताम ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर इजाजत मांगी है कि वे अपने स्वयं के खर्च पर स्ट्रांग रूम में के बाहर जैमर लगाना चाहते हैं तथा साथ ही स्ट्रांग रूम को कंक्रीट से घेराबंदी करके सुरक्षित रखना चाहते हैं | इन सबके लिए वह अपनी राशि खर्च करेंगे इस प्रकार का लिखित आवेदन देकर कांग्रेसी यह आशंका जाहिर कर रहे हैं कि ईवीएम मशीनों के साथ डिजिटल तरीके से छेड़छाड़ की जा सकती है जिसे रोकने वे खर्च करने को तैयार हैं | प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल पहले ही आशंका जाहिर कर चुके हैं |उन्होंने सभी प्रकार कांग्रेस प्रत्याशियों को स्ट्रांग रूम की निगरानी करने के आदेश दिए हैं |अब सवाल ये उठता है राज्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रत्याशियों की इस मांग पर क्या निर्णय लेता है |यहां बताना लाजमी है कि बेमेतरा जिले के कलेक्टर महादेव कावरे ने ईवीएम मशीनों को पहले ही चारदीवारी में चुनवा दिया है और बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं | ऐसे में पूरे प्रदेश की स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए भी चुनाव आयोग सहमति दे सकता है |


RELATED NEWS
Leave a Comment.