Top Story
टीवी चैनलों पर अश्लील एवं प्रतिबंधित विज्ञापनों के सवाल पर कन्नी काट गए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर 05-Oct-2023
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर राजधानी रायपुर में मीडिया संवाद कार्यक्रम में पहुंचे, मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ केंद्र सरकार की योजनाओं, धान खरीदी, आवास योजना के मकान शौचालय सहित अन्य मामलों में नागरिकों को दी गई उपलब्धियां की जानकारी साझा की | उन्होंने प्रदेश की भूपेश सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार घोटाला एवं वादा खिलाफी की बातें कहीं, इस दौरान केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने टीवी चैनलों पर अश्लील एवं प्रतिबंधित विज्ञापनों के बारे में पूछे गए सवाल को टाल दिया, जब उनसे पूछा गया कि टीवी चैनलों पर अश्लील एवं प्रतिबंधित विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं उस पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही ? उन्हें प्रतिबंधित क्यों नहीं किया जा रहा ? तो उन्होंने इसे टीवी चैनलों का मामला कहकर पल्ला झाड़ लिया | अब सवाल यह उठता है कि अपने राजनीतिक दौरे पर आए, अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार की बातें करने वाले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्रदेश की भूपेश सरकार पर आरोप लगाने के साथ-साथ प्रदेश की भूपेश सरकार के घोटाले पर ऐप लॉन्च कर अपनी जीत सुनिश्चित करने की कोशिश के दौरान विभाग के मंत्री के नाते अपनी जिम्मेदारी अपने अधिकारियों की जिम्मेदारी को टाल गए क्यों ? टीवी चैनल पर अश्लील विज्ञापन परिवार को हर कमरे में अलग-अलग टीवी रखने को मजबूर कर रहे हैं, पूरा परिवार एक जगह एक साथ न्यूज़, मनोरंजन टीवी सीरियल, धार्मिक प्रवचन के साथ-साथ एंटरटेनमेंट चैनल नहीं देख पा रहा है | बड़ी-बड़ी बातें करने वाले, सनातन की बातें करने वाले कोई एक्शन लेने को पीछे हट रहे हैं क्यों ?


RELATED NEWS
Leave a Comment.