Top Story
बड़ा सवाल : धमतरी के तहसीलदार ने 3 घंटे स्ट्रांग रूम के अंदर क्या किया ? - कितनी मशीनों से छेड़छाड़ हुई ? - कितने मतों को प्रभावित किया ? - किसके कहने पर वह स्ट्रांग रूम के अंदर गए ? - 30-Nov-2018

धमतरी के तहसीलदार राकेश ध्रुव को लाइवलीहुड कॉलेज में स्थापित मतगणना केंद्र के स्ट्रांग रूम में बिना अनुमति प्रवेश करने तथा निर्वाचन निर्देशों का उल्लंघन किए जाने के कारण मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निलंबित कर दिया है | हम आपको बता दें की तहसीलदार राकेश ध्रुव पर दो इलेक्ट्रिशियन के साथ स्ट्रांग रूम में 3 घंटे रहने का आरोप कांग्रेस ने लगाया था, कांग्रेस की शिकायत पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी धमतरी से प्रतिवेदन मंगवाया - प्रतिवेदन प्राप्त होने पर तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राकेश ध्रुव का निलंबन कर रायपुर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में अटैच कर दिया है | अब सवाल ये उठता है तहसीलदार ने 3 घंटे स्ट्रांग रूम के अंदर क्या किया ? - कितनी मशीनों से छेड़छाड़ हुई ? - कितने मतों को प्रभावित किया ? - किसके कहने पर वह स्ट्रांग रूम के अंदर गए ? - तहसीलदार के निलंबन के बाद मशीनों की जांच क्यों नहीं हुई ? - क्या निलंबन मात्र ही समस्या का हल है ? - कांग्रेसी भी चुप हैं पता नहीं क्यों ? - क्यों उन्होंने स्ट्रांग रूम की जांच नहीं करवाई ? - क्यों तहसीलदार से सवाल जवाब नहीं हुआ ? - बहर हाल 11 तारीख के मतगणना के समय सही जानकारी मिल पाएगी की अंदर स्ट्रांग रूम में 3 घंटे के दौरान क्या हुआ था - ? सीजी 24 न्यूज



RELATED NEWS
Leave a Comment.