Top Story
साइबर ठगों से लोगों को बचाने पुलिस का अनोखा अभियान 22-Oct-2023
*साइबर जागरूकता ही एकमात्र उपाय है जो साइबर रूपी रावण को खत्म कर सकता है* साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखकर रायपुर पुलिस ने अनोखा जन जागरूकता अभियान चलाया है, दशहरे के अवसर पर रावण के विशालकाय पुतले को साइबर रावण का प्रतीक बनाकर यह जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है कि जन सामान्य की अज्ञानता और लापरवाही ही रावण रूपी साइबर क्राइम की ताकत है| यातायात विभाग के वाहन पर बनाए गए रावण के विशाल पुतले के माध्यम से रायपुर पुलिस द्वारा यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि साइबर जागरूकता ही एकमात्र उपाय है जो साइबर रावण को खत्म कर सकता है | शासन प्रशासन के साथ साथ पुलिस, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, अखबारों द्वारा हर तरह से लोगों को सचेत करने के बावजूद पढ़े-लिखे लोग भी इन साइबर अपराधियों के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई क्यों गवा रहे हैं ? समझ से परे है| रायपुर पुलिस और CG 24 News की अपील है कि किसी भी लिंक, फोन कॉल, मैसेज, फेसबुक अपील या सस्ते दामों के लालच में खरीदी बिक्री ऑनलाइन ना करें साथ ही विशेष ध्यान रखें कि किसी भी अनजान व्यक्ति या महिला के किसी भी काल पर उन्हें अपना ओटीपी कभी भी शेयर ना करें| यहां यह भी ध्यान रखें की कोई भी बैंक अपने किसी भी उपभोक्ता से फोन पर कोई जानकारी नहीं मांगता और ना ही कभी ऑनलाइन अपडेट करने कहता है इसलिए कोई भी अपडेट स्वयं बैंक जाकर करें कोई फोन या मैसेज आने पर या ठगी का शिकार होने पर साइबर पुलिस के साथ बैंक को तुरंत सूचित करें | CG 24 News


RELATED NEWS
Leave a Comment.