Top Story
कांग्रेस के भरोसे के घोषणा पत्र में कौन हुआ वंचित ? किसे मिला फायदा ? 05-Nov-2023
भरोसे के घोषणा पत्र में घरेलू महिलाओं के साथ साथ कामकाजी महिलाओं के लिए कोई योजना नहीं स्व सहायता समूह की महिलाओं का किया गया कर्ज माफ कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करते हुए छत्तीसगढ़ की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कांग्रेस के भरोसे का घोषणा पत्र जारी किया जिसमें कहा गया की वादा है फिर निभाएंगे 20 वादों के साथ कांग्रेस छत्तीसगढ़ में दोबारा सरकार बनाने का दावा कर रही है जिसमें पहले नंबर पर किसानों को रखा गया है 1. घोषणा पत्र के अनुसार किसानों का इस बार भी कर्ज माफ किया जाएगा 2.कांग्रेस की घोषणा पत्र के अनुसार सरकार अब धान 3200 रूपये प्रति क्विंटल में खरीदेगी 3. किसानों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान खरीदी 4. दोबारा सरकार बनने पर प्रदेश में सभी को 200 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी 5. घोषणा पत्र के अनुसार प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेज में क से ग तक निशुल्क शिक्षा का प्रावधान रखा गया है 6. प्रदेश में कांग्रेस की फिर से सरकार बनने पर महतारी न्याय योजना के तहत प्रत्येक गैस सिलेंडर की रिफिलिंग पर₹500 की सब्सिडी दी जाएगी 7. तेंदूपत्ता संग्रह को को प्रति मानक बोरा 4000 की जगह अब ₹6000 मिलेंगे और सालाना ₹4000 का बोनस अतिरिक्त दिया जाएगा 8. कांग्रेस ने अपने भरोसे के घोषणा पत्र में यह ऐलान किया है की 17 लाख गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री आवास न्याय योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया जाएगा 9. भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत आने वाले सभी हितग्राहियों को मिलने वाली ₹7000 प्रतिवर्ष की राशि को बढ़ाकर ₹10000 किया जाएगा 10. गरीब परिवारों को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज की सुविधा का प्रावधान रखा गया है और गरीबी रेखा से ऊपर के लोगों को अब 50 हजार रुपए की जगह 5 लाख रूपए तक निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी 11. प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों को अब स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिंदी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड किया जाएगा 12. घोषणा पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत सड़क दुर्घटनाओं में तथा अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में छत्तीसगढ़ के निवासियों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी 13. भरोसे की घोषणा पत्र में फिर से कांग्रेस की सरकार बनते ही महिला स्वास्थ सहायता समूहों तथा महिलाओं द्वारा सक्षम योजना अंतर्गत लिए गए ऋण माफ किए जाएंगे 14. अगली बार कांग्रेस की सरकार बनते ही घोषणा पत्र के अनुसार तीव्र को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा 15. जिसकी जितनी आबादी उसका उतना हक को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र के अनुसार प्रदेश में जातिगत जनगणना करवाने का वादा कांग्रेस ने किया है 16. छत्तीसगढ़ में परिवहन व्यवसाय से जुड़े 66 हजार से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के 726 करोड़ के बकाया मोटरयान कर शास्त्री और ब्याज के कर्ज माफ किए जाएंगे 17. युवाओं को उद्योग व्यवसाय के लिए ऋण पर 40% की जगह अब 50% सब्सिडी के साथ रन की सुविधा दी जाएगी 18. प्रदेश में कांग्रेस की दोबारा सरकार बनते ही आगामी वर्षों में 709 ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना करने की घोषणा की गई है | 19. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में लघु वन उपज की एसपी पर अतिरिक्त ₹10 किलो देने का ऐलान किया है | 20. कांग्रेस ने इस बार के अपने भरोसे के घोषणा पत्र में एक विशेष घोषणा की है जिसके अनुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दोबारा सरकार बनते ही शहरी निकाय क्षेत्रों में अंत्येष्टि के लिए लकड़ी का प्रबंध सरकार की ओर से किया जाएगा इस प्रकार छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023 के चुनाव में कांग्रेस द्वारा जारी भरोसे के घोषणा पत्र में 20 घोषणाओं का उल्लेख किया गया है | कांग्रेस के आज जारी इस चुनावी घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए किसी भी तरह की कोई भी योजना का उल्लेख नहीं है चाहे वह कामकाजी महिला हो या घरेलू महिला स्कूल की छात्राएं हो या कॉलेज जाने वाली युवतियां , इसके साथ ही मध्यम वर्ग की परिवारों को बिजली में छठ के अलावा किसी तरह का शासन की योजनाओं का इस घोषणा पत्र में कोई उल्लेख नहीं है देखने वाली बात यह है कि मध्यम वर्ग की परिवार ही नियमानुसार शासन को राजस्व देने में सबसे आगे रहता है और इस माध्यम वर्गी परिवार के लिए कभी भी कोई भी पार्टी उनके हित के लिए कोई योजना की घोषणा नहीं करती ?


RELATED NEWS
Leave a Comment.