State News
विशेष सिकल सेल जांच सप्ताह का आयोजन 28 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक 25-Nov-2023

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे के नेतृत्व में जिले के 0 से 40 आयु वर्ग के प्रत्येक व्यक्तियों के सिकल सेल जांच हेतु सभी विकासखण्ड में 28 नवम्बर से 05 दिसम्बर 2023 तक विशेष सिकल सेल जांच सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। इस विशेष सिकल सेल जांच सप्ताह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
           डॉ. खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि सिकल सेल एक अनुवांशिक बीमारी है, छत्तीसगढ़ के लगभग 10 प्रतिशत जनसंख्या में सिकल सेल के गुण और लगभग 02 से 03 लाख लोगों को सिकल सेल पाया जाता है। छत्तीसगढ़ राज्य के लिए सिकल सेल एक अति महत्वपूर्ण स्वास्थ्य समस्या है। इस स्वास्थ्य समस्या के समग्र निदान के लिए सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन भारत सरकार के द्वारा आरंभ किया गया है, जिसका क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ राज्य में भी किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 0 से 40 वर्ष तक के प्रत्येक व्यक्तियों का सिकल सेल स्क्रीनिंग कर धनात्मक पाये गये मरीजों का निःशुल्क ईलाज उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे रोगी पीड़ारहित जीवन जी सके। सिकल सेल रोगी एवं गुण वाले व्यक्ति को अनुवांशिक परामर्श भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे भविष्य की पीढ़ी में सिकल सेल विकृति के प्रसार में कमी आएगी।



RELATED NEWS
Leave a Comment.