Top Story
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ईवीएम वीवीपीटी मशीन की संख्यायें सार्वजनिक करें - कांग्रेस 05-Dec-2018

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने मांग की है कि छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राज्य की जनता को आश्वस्त करें कि निर्वाचन कार्य के लिए मंगाई गई ईवीएम मशीन एवं विविपीटी मशीन अभी भी राज्य निर्वाचन आयोग के नियंत्रण में ही है और कहां-कहां मशीने है, कौन-कौन सी मशीने उपयोग की गयी, कौन-कौन सी मशीने उपयोग नहीं की गये, यह पूरा विवरण लोकतंत्र के हित में सभी राजनैतिक दलों के उपलब्ध कराया जायें। 

आयोग के द्वारा प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों के मतदान के लिए कितनी संख्या में किस-किस संख्या की ईवीएम मशीन वीवीपीटी मशीन मंगाई गई थी, 90 विधानसभा सीटों में मतदान कार्य में कितनी और किस-किस संख्या की ईवीएम मशीन एवं वीवीपीटी मशीन का उपयोग हुआ और मतदान के दौरान कितनी ईवीएम और किस-किस संख्या की मशीन वीवीपीटी मशीन खराब हुई तथा मतदान में उपयोग नही हुई। यह ईवीएम मशीन कहा पर किस हालात में रखी गई है, इसकी जानकारी सार्वजनिक कर लोकतंत्रहित में पारदर्शिता सुनिश्चित किया जाना चाहिये। राज्य में कुछ प्रशासनिक अधिकारी नहीं चाहते है कि आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन हो। धमतरी, अंबिकापुर, बलौदाबाजार के बाद साजा नवागढ़ दुर्ग रायपुर के स्ट्रांग रूम में भी जनादेश के साथ छेड़छाड़ की नापाक कोशिश की गयी है।

CG 24 News



RELATED NEWS
Leave a Comment.