Top Story
52 यात्री रेल गाड़ियां 02 दिसम्बर,2023 से 14 दिसम्बर तक होंगी प्रभावित 30-Nov-2023
*राजनांदगांव-कन्हान तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत नागपुर रेल मंडल के कन्हान स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा, इसके फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा* रायपुर – 30 नवंबर 2023 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में राजनांदगांव एवं कन्हान रेलवे स्टेशनों के मध्य तीसरी रेल लाइन का कार्य किया जा रहा है ।इस कार्य के अंतर्गत कन्हान स्टेशन में दिनांक 02 दिसम्बर,2023 से 14 दिसम्बर, 2023 तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा । इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त एवं रवाना किया जाएगा, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :- *रदद होने वाली गाडियां* - 01. दिनांक 04 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08711 डोंगरगढ-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी । 02. दिनांक 04 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू रद्द रहेगी । 03. दिनांक 04 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी । 04. दिनांक 04 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08712 गोंदिया-डोंगरगढ मेमू रद्द रहेगी । 05. दिनांक 04 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08756 नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू रद्द रहेगी । 06. दिनांक 04 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08751 रामटेक-नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू रद्द रहेगी । 07. दिनांक 04 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08754 नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू रद्द रहेगी । 08. दिनांक 04 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08755 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू रद्द रहेगी । 09. दिनांक 05 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08281 नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-तिरोड़ी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी । 10. दिनांक 05 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08284 तिरोड़ी-तुमसर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी । 11. दिनांक 06 से 15 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08283 तुमसर-तिरोड़ी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी । 12. दिनांक 06 से 15 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08282 तिरोड़ी-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी । 13. दिनांक 04 से 13 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी । 14. दिनांक 05 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी । 15. दिनांक 04 से 12 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 18109 टाटा नगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 16. दिनांक 06 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटा नगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 17. दिनांक 08 दिसम्बर,2023 को गाड़ी संख्या 12870 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 18. दिनांक 10 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 12869 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 19. दिनांक 04, 05, 11,एवं 12 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 20. दिनांक 07,09,14 एवं 16 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 21. दिनांक 07 एवं 09 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 20844 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 22. दिनांक 10 एवं 12 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 23. दिनांक 10 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 24. दिनांक 12 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 25. दिनांक 10 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 12145 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 26. दिनांक 12 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 12146 पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 27. दिनांक 08 एवं 09 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 28. दिनांक 10 एवं 11 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 29. दिनांक 10 दिसम्बर,, 2023 को गाड़ी संख्या 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 30. दिनांक 12 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 22619 बिलासपुर- तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 31. दिनांक 09 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 32. दिनांक 11 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 33. दिनांक 04 एवं 11 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 12767 नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 34. दिनांक 06 एवं 13 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 35. दिनांक 06 एवं 09 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 13425 माल्दा टाउन-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 36. दिनांक 04 एवं 11 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 13425 सूरत-माल्दा टाउन एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 37. दिनांक 06, 08, एवं 11 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 38. दिनांक 07, 09, एवं 12 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 39. दिनांक 10 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 40. दिनांक 12 दिसंबर, 2023, 2023 को गाड़ी संख्या 22848 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 41. दिनांक 08 दिसंबर, 2023 2023 को गाड़ी संख्या 12993 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 42. दिनांक 11 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 12993 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 43. दिनांक 04, 07, एवं 11 दिसंबर,, 2023 को गाड़ी संख्या 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 44. दिनांक 07, 12, एवं 14 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 45. दिनांक 07, 09, 11 एवं 13 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 11754 रीवां-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 46. दिनांक 07, 09, 12 एवं 14 दिसंबर,, 2023 को गाड़ी संख्या 11753 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवां एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 47. दिनांक 08, 09, 11 एवं 12 दिसंबर,, 2023 को गाड़ी संख्या 12101 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 48. दिनांक 10, 11, 13 एवं 14 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 12101 शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द रहेगी । *गंतव्य से पहले समाप्त की जाने वाली गाड़ियां* 1. दिनांक 05 से 13 दिसंबर, 2022 तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12105 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर में समाप्त होगी । 2. दिनांक 06 से 14 दिसंबर 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12106 गोंदिया-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस नागपुर से गंतव्य के लिए रवाना होगी । 3. दिनांक 04 से 12 दिसंबर 2022 तक कोपरगाँव से छूटने वाली गाड़ी संख्या 11039 कोपरगाँव-गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर में समाप्त होगी । 4. दिनांक 06 से 14 दिसंबर 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी संख्या 11040 गोंदिया-कोपरगाँव एक्सप्रेस नागपुर से गंतव्य को रवाना होगी । *पुनर्निर्धारित (विलंब से रवाना होने वाली) गाड़ियां* 1. दिनांक 06 एवं 09 दिसंबर को गाड़ी संख्या 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी -कोरबा शिवनाथएक्सप्रेस नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन से 2 घंटे मिनट विलंब से रवाना होगी । 2. दिनांक 08 एवं 09 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 12808 हजरत निजामुद्दीन विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस निजामुद्दीन से एक घंटा 30 मिनट विलंब से रवाना होगी । 3. दिनांक 09 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 22893 साईं नगर शिरडी -हावड़ा एक्सप्रेस साईं नगर शिरडी से 30 मिनट विलंब से विलंब से रवाना होगी । रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है ।


RELATED NEWS
Leave a Comment.