Sports News
मैच को लेकर रायपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर आने जाने की व्यवस्था के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. 01-Dec-2023

मैच को लेकर रायपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर आने जाने की व्यवस्था के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. पुलिस ने नया रायपुर के सभी प्रवेश मार्गो पर मालवाहक वाहनों का प्रवेश शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है.

नया रायपुर में शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक ट्रकों को एंट्री बैन
दरअसल नया रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में  भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मैच देखने के लिए प्रदेशभर से क्रिकेट प्रेमी आज स्टेडियम पहुंचने वाले है. इस लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट चार्ट बनाया है. इसके अनुसार सभी को आना जाना है. अगर इन गाइडलाइन को फॉलो नहीं किया तो लोगों को परेशानी हो सकती है. क्योंकि नया रायपुर में जगह जगह चेकिंग होगी. क्रिकेट मैच देखने वाले को अपने साथ क्या लेकर जाना है और क्या लेकर नहीं जाना है. इसकी सूची भी रायपुर पुलिस ने जारी कर दिया है.

मैच देखने जाने से पहले दर्शकों के लिए गाइडलाइन जारी की गई हैं. इसके अनुसार दर्शक मैच में क्या लेकर जा सकते हैं क्या नहीं, इसके बारे में बताया गया है. जो सामान लेकर नहीं जाया जा सकता, उनमें शराब, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला आदि शामिल हैं. माचिस, लाइटर, लेजर लाइट, पटाखा, अग्नि सामग्री, चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, सिक्के,ऑलपिन, पेचकस, पलाश, सेल्फी स्टिक,पानी का बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स बोतल, कैन, सभी प्रकार के बोतलबंद पेय पदार्थ,लाउड हैलर, सिटी, हार्न रेडियो, भड़काउ व संकट पैदा करने वाले संकेत, महिलाएं पर्स के अलावा और कोई भी बैग,खाने पीने की वस्तुएं, टिफीन डिब्बा, थैला लेकर नहीं जा सकते है. वहीं दर्शक अपने साथ कैमरों के साथ फोन, छोटे निजी कैमरा, महिलाओं का मेकअप (लिपस्टिक, लीपग्लास, पाउडर, कॉम्पैक्ट,परफ्यूम, लिक्विड नेल पॉलिस और 3 0z (100 मिली) से कम होना चाहिए.



RELATED NEWS
Leave a Comment.