Top Story
वीर बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जायेंगे गुरुद्वारा : अरदास में होंगे शामिल 25-Dec-2023
26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर की थी | राष्ट्रीय दिवस के रूप में वीर बाल दिवस पर हर वर्ष एक बड़ा आयोजन करने के निर्देशों के तहत इस वर्ष भी 26 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहेबजादों की वीरता एवं बलिदान को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अधिकारियों को इस बाबत पूरे प्रदेश में आयोजन की तैयारी के निर्देश दिए थे वह स्वयं भी 26 दिसंबर को गुरुद्वारों में जाकर माथा देखेंगे और साहबजादे की वीरता और बलिदान पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर बहादुर बच्चों को सम्मानित करेंगे और उन्हें चार साहबजादे की जीवनी को आत्मसात करने की प्रेरणा भी देंगे | मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे से 12 बजे तक रायपुर के तेलीबांधा स्थित बाबा बुड्ढा जी गुरुद्वारा में मत्था टेककर कीर्तन श्रवण करेंगे और अरदास में शामिल होंगे | इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी संगत को पढ़ कर सुनाएंगे| वीर बाल दिवस के विशेष आयोजन के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक खालसा स्कूल में माता सुंदरी इंग्लिश पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होंगे और बच्चों को पुरस्कृत करेंगे |


RELATED NEWS
Leave a Comment.