Top Story
लेंटाना उन्मूलन योजना पर विधानसभा में गर्मा - गर्मी - नगद भुगतान क्यों? 14-Feb-2024
*लेंटाना उन्मूलन योजना पर विधानसभा में गर्मा - गर्मी* *विधायक प्रमोद मिंज ने उठाया मामला* लेंटाना एक प्रकार की खरपतवार है जो बड़ी तेजी से जंगलों में फैल कर जंगलों को बर्बाद करती है | लेंटाना घरों को सजाने वाली एक बेल का नाम है जिसे अंग्रेज अपने बंगलो को सजाने के लिए इंग्लैंड से लाए थे और यह बिल उनके बंगलो से निकलकर जंगलों में फैल गई और हिंदुस्तान के जंगलों को इस बिल से भारी क्षति हो रही है | लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने आज विधानसभा में लेंटना उन्मूलन योजना की राशि के नगद भुगतान का मामला उठाकर स्वर किया की 2020 से 2023 के बीच लांटना उन्मूलन योजना में कार्यरत श्रमिकों को नगद भुगतान क्यों किया गया उन्होंने आरोप लगाया की नगद भुगतान के नाम पर भारी भ्रष्टाचार हुआ है और राशि का बंदरबांट हुआ है | विधायक प्रमोद मिंजने विधानसभा में मंत्री केदार कश्यप से पूछा कि क्या इस मामले को पुलिस आर्थिक अपराध इन्वेंशन ब्यूरो के हवाले किया जाएगा या नहीं ताकि पता चल सके की 75036 श्रमिकों को किए गए नगद भुगतान की राशि किन-किन तक पहुंची ? विधायक प्रमोद मिंक के सवालों का जवाब देते हुए वन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि लांटना उन्मूलन योजना के तहत कैंपर मध्य से 157 67 श्रमिकों को बैंक के माध्यम से भुगतान किया गया है तथा 75 हजार 36 श्रमिकों को नगद भुगतान किया गया उन्होंने बताया कि जिन श्रमिकों के निवास के 5 किलोमीटर के अंदर बैंक नहीं होते या जिनके खाते नहीं होते उन्हें कलेक्टर और वनमंडल अधिकारी द्वारा पंच सरपंच और वन समितियां की उपस्थिति में नगद भुगतान करने का प्रावधान है उसी के तहत 75 हजार 36 श्रमिकों को नगद भुगतान किया गया | वन मंत्री केदार कश्यप के जवाब से असंतुष्ट विधायक प्रमोद मिंजने कहा कि सरगुजा जिले के लगभग सभी श्रमिकों के अपने खाते हैं फिर भी नगद राशि का भुगतान समस्या पड़े हैं उन्होंने कहा कि 75 सालों में लांटना का तो उन्मूलन नहीं हुआ परंतु लेकिन लेंटना के माध्यम से बाकी चीजों का उन्मूलन हो रहा है | प्रमोद पीने आरोप लगाया कि सरगुजा जिले को इतना पिछड़ा बताना हमारा दुर्भाग्य है कि यहां बैंक नहीं है खाते नहीं है इसमें आपदा में अवसर ढूंढा गया है और इसीलिए नगद भुगतान हुआ है क्या मंत्री जी इस मामले की जांच करवाएंगे की नगद भुगतान क्यों हुआ ? विधायक प्रबोध मिंज के सवालों का जवाब देते हुए अंत में मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि आगे से नगद राशि से भुगतान नहीं किया जाएगा और उन्होंने इस मामले की जांच करवाने की बात कही परंतु यहां सवाल या उठना है की विधानसभा में इसकी जांच करवाने की तो बात हुई परंतु कब और कितने दिनों में इसका खुलासा वन मंत्री केदार कश्यप ने नहीं किया अब देखना यह है कि यह जांच होती भी है या नहीं ? लेंटाना उन्मूलन योजना के तहत श्रमिकों को भुगतान बैंक खातों से करने और नगद करने के आरोपी के बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि लेंटाना पर सवाल महत्वपूर्ण विषय है और पीएम मोदी की सोच के अनुसार राशि का भुगतान बैंक के माध्यम से ही होना चाहिए मंत्री जी भविष्य में इसका ध्यान रखेंगे |*


RELATED NEWS
Leave a Comment.