Top Story
शराब नीति पर विधानसभा में हंगामा 27-Feb-2024
प्रदेश की शराब नीति पर पूर्व मंत्री विधायक राजेश मूणत ने विधानसभा में सवाल किया उनके सवालों का जवाब संबंधित आबकारी विभाग द्वारा 700 पन्नों में दिया गया 700 पन्नों के जवाब को देखकर पूर्व मंत्री विधायक राजेश मूणत ने सदन में आबकारी मंत्री को घेरा आबकारी मंत्री की अनुपस्थिति में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब दिए| विधायक राजेश मूणत ने प्रदेश की शराब नीति और शराब खरीदी को लेकर सवाल किया कि कितनी कंपनियां प्रदेश में शराब सप्लाई कर रही हैं और इसके लिए क्या नियम शर्तें तय की गई थी शराब सप्लाई के लिए टेंडर राष्ट्रीय स्तर पर बुलाया गया था या प्रदेश स्तर पर | विधायक राजेश मूणत के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा की प्रदेश में तीन ही कंपनियां शराब सप्लाई कर रही हैं और तीनों कंपनियां छत्तीसगढ़ की हैं एक अन्य सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों से यही कंपनियां लगातार शराब की सप्लाई कर रही हैं | प्रदेश की शासकीय शराब दुकानों से बिना होलोग्राम वाली नकली शराब बेची जाने के मामलों का खुलासा होने के बावजूद विभाग द्वारा किसी पर कोई कार्यवाही ना किए जाने पर उंगली उठाते हुए मिली भगत के आरोप लगाए प्रदेश की शासकीय शराब दुकानों में हो रही अनियमितताओं पर प्लेसमेंट कंपनी पर क्या कार्रवाई हुई के जवाब में जब मंत्री ने बताया कि 2019-20 में प्लेसमेंट कंपनी के 500 कर्मचारियों को सस्पेंड किया जा चुका है| इस सवाल पर विधायक राजेश मूणत ने सदन में कहा कि जिस प्लेसमेंट कंपनी के 500 कर्मचारी गलत हो तो प्लेसमेंट कंपनी को ब्लैक लिस्ट क्यों नहीं किया गया जो व्यक्ति लगातार ढाका डाल रहा है और वह आज भी प्लेसमेंट कंपनी चल रहा है क्यों प्रदेश की शराब नीति और शराब व्यवस्था और नकली शराब के साथ नकली होलोग्राम और ढक्कन के मामले को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हो गए | हंगामा को विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने शांत करने की कोशिश की परंतु दोनों पक्ष एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ते नजर आए | आखिरकार मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्लेसमेंट कंपनी पर जांच उपरांत कार्रवाई की घोषणा की | अब देखना यह है यह जांच कब तक पूरी होती है और प्लेसमेंट कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर कार्य मुक्त कब तक किया जाता है |


RELATED NEWS
Leave a Comment.