Top Story
4 मार्च की एफआईआर 17 मार्च को दिल्ली से रिलीज कैसे ? भूपेश बघेल 17-Mar-2024
पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, भूपेश बघेल लोकसभा के चुनाव घोषित हो चुके हैं। कौन से चरण में कहा होगा यह भी तय हो गया है। मुझे कांग्रेस पार्टी टिकट दे रही है। आज दिल्ली से एक खबर छपी है कि महादेव एप में FIR दर्ज किया जिसमें मेरा भी नाम है। बहुत सामान्य सी बात है कि यदि थाने में फिर दर्ज होती है तो उसे वेबसाइट में डाल दिया जाता है। FIR कॉपी आप देखेंगे तो यह उसमें डेट 4 मार्च लिखा गया है और आज रविवार के दिन 17 तारीख को दिल्ली से इसे प्रकाशित किया जाता है। फिर 13, 14 दिन तक क्या करते रहे? सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह जो महादेव ऐप है उसके बारे में छत्तीसगढ़ के पत्रकार भली भांति परिचित हैं। FIR पहले दुर्ग में बिलासपुर में कुल मिलाकर 72 जगहों पर दर्ज किए गए और इसमें लगभग 450 गिरफ्तारियां हुई उड़ीसा में बंगाल में अन्य अन्य प्रदेशों से भी गिरफ्तारियां हुई उसमें बहुत सारे गैजेट्स मोबाइल लैपटॉप राशि भी पकड़ी गई और 2022 में क्योंकि जो जुआ निषेध अधिनियम है उसे ठीक करने के लिए विधानसभा में बिल भी लाया और पास भी कराया और लागू कराया। पूरे देश में महादेव ऐप के खिलाफ यदि कार्रवाई की गई तो छत्तीसगढ़ में व्यापक पैमाने पर की गई और इसमें 1000 से अधिक खाते सीज किए गए 200 से अधिक एटीएम कार्ड जप्त किए गए। महत्वपूर्ण बात यह है कि इसका यहां ऑफिस नहीं है यह संचालित कहीं और से होता है इस बीच में रवि उप्पल और सौरव चंद्राकर के खिलाफ दो बार लुक आउट सर्कुलर जारी किया यह विदेश में थे इनका पड़कर लाने की जिम्मेदारी भारत सरकार की थी। उन्होंने पकड़ नहीं बल्कि चुनाव आते-आते इसमें कहानी में ट्विस्ट लाने के लिए शुभम सोनी का एंट्री होता है। उसके पहले तक यही था कि रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर डायरेक्टर है लेकिन अचानक शुभम सोनी आता है और एक वीडियो जारी करता है जो भाजपा के कार्यालय से जारी होता है और इसी बीच में आपने देखा होगा असीम दास नाम के व्यक्ति दुबई जाता है वापस रायपुर आने के बाद किसी होटल में पकड़ा जाता है और करोड रुपए के साथ। जो गाड़ी वह उपयोग करता है वह भारतीय जनता के नेता अमर अकबर के भाई के नाम थी आसीन दास की फोटो वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पांडे जी के साथ दिखाई देती है। अब मजेदार कहानी है कि काउंसिलेट जनरल में अपना बयान दर्ज कराया है जिसमें वह साफ इनकार करते हैं की शुभम सोनी जो बयान दिए हैं वह उनसे साफ इनकार करता है अपने जिम्मेदारी से नहीं लेते उन्होंने लिखा है काउंसलेट जनरल ऑफ इंडिया दुबई डू नॉट एक्सेप्ट एनी रिस्पांसिबिलिटी फॉर थे कंटेंट्स ऑफ़ this डॉक्युमेंट। FIR की कॉपी आप देखेंगे उसमें छठवें नंबर पर मेरा नाम है दूसरी बात क्या है इसमें कितने महादेव आपकी प्रमोटर इसमें उल्लेखित है । FIR की कॉपी में देखेंगे तो मेरा कहीं भी नाम नहीं है यह विशुद्ध रूप से राजनीतिक फिर जबरिया मेरा नाम डाला गया है। दबाव पूरा डाला गया है और इससे स्पष्ट हो जाता है यह राजनीतिक प्रतिशोध के चलते है। दूसरी महत्वपूर्ण बात है की गूगल को हमने ही लिखा था कि महादेव एप बंद किया जाए और हमारे निवेदन पर बंद किया गया लेकिन यह एप बहुत सारे और तरीके से चलाया जा रहा है। आज भी महादेव एप बंद नहीं है। 4 महीने से राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और केंद्र में 10 साल से है तो अभी यह सट्टा बंद नहीं हुआ है तो यह क्या मोदी जी की गारंटी और विष्णु देव के सुशासन में सट्टा चल रहा है सायं सायं। आज किसकी संरक्षण में सब कुछ चल रहा है । सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद निर्वाचन आयोग में अपनी वेबसाइट में जिन नामों की सूची जारी की गई ऐसी कंपनी है जहां ED IT की जांच के बाद सत्ता पक्ष से खाते में पैसा डाला गया। भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा चंदा देने वाला सत्ता चलाने वाला ही है फ्यूचर गेमिंग एंड होटल। सबसे ज्यादा पैसा भी है यह फ्यूचर गेमिंग बारे में क्या यह जो दुबई में बैठे हुए लोग हैं महादेव एप के डायरेक्टर को नहीं पकड़ा जा रहा है इनके बीच में कोई लेनदेन तो नहीं हो गया। विदेश से उसको लाया क्यों नहीं गया ट्रांसलेट जनरल के सामने शुभम सोनी बयान देते हैं इस गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई यह स्पष्ट है कि अब यह आज जिस प्रकार से मीडिया में बात आई है 4 मार्च को फिर होने के बाद 17 तारीख को प्रकाशित हो रहा है तो यह सोच समझकर इसे डाला गया है वह भी दिल्ली से इसका अर्थ सीधा है कि वह राजनांदगांव लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी हार चुकी है या हर मान चुकी है। यह स्पष्ट है इस कारण से बदनाम करने के लिए इस तरीके की चीजे आएगी ना कि राजनांदगांव बल्कि मेरे चुनाव लड़ने से भारतीय जनता पार्टी को भरी नुकसान प्रदेश में हो रहा है


RELATED NEWS
Leave a Comment.