Top Story
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की पत्रकार वार्ता : भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप 21-Mar-2024
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की पत्रकार वार्ता 18वीं लोकसभा के आम चुनाव की घोषणा तो हो चुकी है , देश का हर नागरिक उत्सुक है सभी राजनीतिक दलों के लिए समान लेवल प्लेग्राउंड हो यह नहीं की जो सत्ता में है उनका रिसोर्सेस पर मोनोपोली हो यह नहीं कि उनका मीडिया पर एकाधिकार हो यह नहीं की सत्ताधारी दल का संवैधानिक इटेड इलेक्शन कमिशन दूसरी ऑटोनॉमस बॉडी पर एक छात्र नियंत्रण हो दुर्भाग्य से जो पिछले दिनों से सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद इलेक्टरल बॉन्ड की बात आई है वह बहुत ही चिंताजनक है क्योंकि इससे हमारे देश की छवि को ठेस पहुंची है हमारे देश में पिछले 70 सालों में निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ लोकतंत्र की छवि बनाई थी उसे पर प्रश्न चिन्ह आज उठ गया है | । सत्ताधारी दल द्वारा एक खतरनाक खेल खेला गया है कि विपक्ष के बैंक अकाउंट को चीज करवाया गया है ताकि विपक्षी पार्टी पैसे के अभाव में ठीक से चुनाव ना लड़ पाए देश की जनता एक आम नागरिक देख सकता है कि भाजपा ने चुनावी चंदा बंद से 56 परसेंट चंदा हासिल किया है कांग्रेस को 11% ही मिले हैं यह हुआ पैसे हैं जो बंद से भाजपा ने लिए हैं इसके अलावा जो कैश में उनके पास आता होगा जिसका कोई अकाउंट ही नहीं है आप उनके खर्च देखिए हर तरफ इनका एडवर्टाइजमेंट लगा है और एडवर्टाइजमेंट में भी मोनोपोली बना लिए हैं प्रिंट मीडिया हो टीवी हो और सोशल मीडिया हो इनका बहुत हिस्सा है लेकिन इतने पैसे एक पार्टी जमा कर सकती है हिंदुस्तान के 70 साल के डेमोक्रेटिक व्यवस्था में ऐसा कोई किसी ने नहीं किया है यह पहली बार यह सरकार अनेक तरीकों से पैसे आज उठा रही है इनके फाइव स्टार ऑफिस से हैं हर जगह है | एक-एक मीटिंग का इतना खर्च होता है तो शायद ही कोई पार्टी कोई भी पक्षी पार्टी इसका 10% भी नहीं कर सकती मैं कहना नहीं चाहता कि भाजपा ने किस तरीका से कंपनियों से पैसे लिए क्योंकि सुप्रीम कोर्ट तथ्यों की जांच कर रही है हमें उम्मीद है की सच्चाई बहुत जल्द हम सबके सामने आएगी और अंत में मैं देश के संवैधानिक संस्थाओं से अपील करता हूं कि अगर वह फ्री फेयर इलेक्शन चाहते हैं तो हमारी पार्टी को बगैर किसी रोक-टोक के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करने दें और जो इनकम टैक्स का क्लेम है कोर्ट के निर्णय के अनुसार सेटल हो जाएगा राजनीतिक दल टैक्स नहीं देते भाजपा ने भी कभी इनकम टैक्स नहीं दिया है लेकिन यह लागू सिर्फ कांग्रेस पर हो रहा है कोई पॉलिटिकल पार्टी इनकम टैक्स इनकम टैक्स के बारे में नहीं आती बीजेपी ने कभी नहीं दिया टैक्स इसके बाद भी अगर हमसे यह मांगा जा रहा है तो हम न्यायालय के अंतिम निर्णय का इंतजार करेंगे हम चाहते हैं कि कम से कम न्यायालय तो इस बात को देखें रूल आफ लॉ और गवर्नेंस जो संविधान के तहत होता है क्योंकि आज वह हुकूमत में है कल दूसरी पार्टी आएगी लेकिन हमको यह लेवल जो पहले से बनाया था यह 18वीं लोकसभा का चुनाव जो यह हो रहा है हम सब देख रहे हैं कि यह लोग कुचल रहे हैं हमको चुनाव लड़ने की स्थिति में वह छोड़ना नहीं चाहते हैं पैसे को दबा करके वह एक तरफ इलेक्शन कर लेना चाहते हैं हमारे जो अकाउंट फ्रीज किए हैं वह तत्काल रिलीज होना चाहिए और हमको चुनाव में डेमोक्रेसी और संविधान को बचाने के लिए लेवल प्लेइंग की छूट मिलना चाहिए कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान


RELATED NEWS
Leave a Comment.