Top Story
कोई प्रत्याशी आपके द्वार वोट मांगने आए तो मतदाता को क्या करना चाहिए ? -जानने के लिए करें क्लिक 29-Nov-2019
नगर निगम चुनाव के दौरान सीजी 24 न्यूज़ चैनल इस बात पर नजर रखेगा कि कौन कौन प्रत्याशी कितने बजे से कितने कितने बजे तक चुनाव प्रचार करता है ? - क्योंकि देखने सुनने में आता है कि चुनाव जीतने के बाद यही प्रत्याशी चाहे वह किसी भी दल के हों समय की बाध्यता बताने लगते हैं - चौक चौराहे सड़क पर या किसी कार्यक्रम में कोई समस्या बताने पर कार्यालय आने की बात करते हैं - घर पर घंटों इंतजार करवाते हैं - हम यह जानना चाहेंगे इन जनप्रतिनिधियों से ऐसा क्या हो जाता है कि चुनाव के दौरान खाना - पीना - सोने के साथ-साथ खर्च को नजरअंदाज करने वाले यह प्रत्याशी या जनप्रतिनिधि जीतने के बाद इन सब के लिए नियाँ क्यों बताते हैं ? - हमारी प्रत्येक मतदाता से अपील है - आग्रह है कि वह आपके दरवाजे पर आने वाले प्रत्याशियों को समय सीमा की याद दिलाएं - सुबह जल्दी और देर रात को घर पर प्रचार या वोट मांगनेआने पर समय की बाध्यता याद दिलाएं - प्रत्याशी जब देर रात को घर आ सकता है, सुबह जल्दी घर में वोट मांगने आ सकता है ? तो काम के समय घड़ी क्यों दिखता है ? - ध्यान देने योग्य बातें - मतदाता जागरूक हों -


RELATED NEWS
Leave a Comment.