Top Story
क्या धर्म लाल कौशिक जी जीरम में कांग्रेस के काफिले को सुरक्षा ना देने को सौजन्यता कहते हैं ? भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी ने भाजपा के मंत्री की सीडी बनाई थी और इस मामले में विपक्षी दल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को आरोपी बनाया जाना क्या राजनैतिक सौजन्यता थी ? - शैलेश नितिन त्रिवेदी 01-Jan-2019
भाजपा अध्यक्ष का बयान पूरी तरीके से असंगत और वैधानिक कानूनी प्रक्रिया के साथ साथ देश के कानून के भी खिलाफ - नान घोटाले के मामले में एसआईटी गठित करने के राज्य सरकार के फैसले पर धरमलाल कौशिक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की प्रतिक्रिया पर पलटवार करते हुए कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा अध्यक्ष का बयान पूरी तरीके से असंगत और वैधानिक कानूनी प्रक्रिया के साथ साथ देश के कानून के भी खिलाफ है धरमलाल कौशिक ने अपने बयान में जो बातें कहीं हैं वह सीआरपीसी और आईपीसी के प्रावधानों के अनुरूप नहीं है - दरअसल नान मामले में एसआईटी गठित होने के समाचारों से नान के घोटालेबाज बौखला गए हैं और इस बात से भयभीत हो गए हैं कि नान घोटाले के पैसों का वास्तविक कच्चा चिट्ठा यानी पूरा का पूरा आइसबर्ग कहीं उजागर ना हो जाए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के द्वारा राजनीतिक वातावरण में सौजन्यता की दुहाई पर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि जीरम में जहां माओवादियों का कांग्रेस नेताओं के परिवर्तन यात्रा के काफिले पर हमला हुआ और छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं की पूरी पीढ़ी शहीद हो गई ठीक उसी जगह पर भाजपा सरकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी - भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के द्वारा देश की स्थापित कानूनी प्रक्रिया के खिलाफ राजनीतिक स्वार्थवश बयान बाजी किया जाना कदापि उचित नहीं है - CG 24 News - Lavinderpal


RELATED NEWS
Leave a Comment.