Top Story
हार से घबराई भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए खेला नया पैंतरा - प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला 07-Jan-2019

सवर्ण आरक्षण मोदी और भाजपा की नई शगूफेबाजी -कांग्रेस निर्णय का समय बताता है नीयत में खोट है कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सवर्णो को 10 फीसदी आरक्षण के निर्णय को मोदी और भाजपा की नई शिगूफेबाजी बताया है ।प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इस निर्णय को लिए जाने का समय और तरीका बताता है कि नीयत में खोट है भारतीय जनता पार्टी की नीयत गरीब सवर्णो को को आरक्षण देने की नही है । लोकसभा चुनावों को देखते हुए मोदी केबिनेट ने यह पैंतरा चला है ।सभी जानते है लोकसभा चुनावों के लिए मात्र तीन महीने ही बचे है इस अवधि में यह निर्णय कार्य रूप में परिणित नही हो पायेगा ।मोदी सरकार की नीयत में खोट नही होता तो तो इस आरक्षण का निर्णय मोदी सरकार अपने कार्यकाल के अंतिम स्तर में नही लाती पहले ही निर्णय ले लेते ।पांच राज्यो के चुनावों में हुई बुरी तरह से पराजय के बाद मोदी और भाजपा अपनी गिर चुकी साख को बचाने नई जुगत में लगे है ।देश की जनता भाजपा और मोदी के जुमलेबाजी वाले चरित्र को भली भांति पहचान चुकी है ।लोगो ने भाजपा के हर के खाते में पन्द्रह लाख रु आने वाले वायदे ,हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने के वायदे ,काला धन लाने के वायदे ,राम मंदिर के वायदे के हस्र को देख चुकी है ।देश की जनता अब मोदी और भाजपा के भुलावे में नही आने वाली ।भाजपा कितने भी चुनावी पैतरेबाजी कर ले 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का पतन सुनिश्चित है।अनुसूचित जाति जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के आरक्षण को प्रभावित किये बिना सवर्ण गरीबो के लिए दिए जाने वाले आरक्षण का कांग्रेस समर्थन करती है लेकिन सरकार की नीयत सही हो। CG 24 News - Lavinderpal



RELATED NEWS
Leave a Comment.