Top Story
क्या हुआ आज छत्तीसगढ़ की विधानसभा में - क्या जवाब दिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्ष को 08-Jan-2019
*भूपेश बघेल : मैं सबकी बात सुना विपक्ष के साथियों की बातें गौर से सुना । उम्मीद थी पश्चयताप कि कोई स्वर निकलेंगें लेकिन दुर्भाग्य है ऐसा नहीं हुआ । तेवर आज भी वैसी है । हमारी सरकार बने मुश्किल से 20 दिन हुआ है । 20 दिन में इतने सवाल घोषणापत्र कब पूरे होंगें कैसे होंगें आप धीरज रखों अभी तक घोषणा पत्र के 9-10 बिंदु पूरा किये है बाकी भी करेंगें । अभी तो हमने आपकी फाईलों की धूल हटाई गई है और अभी से चितपुकार निकल रही है । लोकतंत्र का गला कैसे घोंटा गया ये मैनें देखा एक चैनल 10-15 चैनलों पर कैसे नियंत्रण कर रहा था ये हमने देखा साजिश के लिए आप पैसे खर्च कर रहे थे । अधिकारियों का उपयोग आपने षड्यंत्र कारी के रूप में किया वो लोकतंत्र का हिस्सा है उन्हें आपने षड्यंत्र कारी बना दिया । हम जुमलेबाज नहीं है आपके नेता होंगें जुमले बाज और आप भी होंगे । हम गरीबो के लिए काम करने आये हैं जनता के लिए काम करने आये हैं । खदानों का स्टाम्प ड्यूटी का पैसा माफ करने नहीं आये हैं । आप 20 दिनों में ही मुझसे शराब बंदी के बारे में पूछ रहें हैं । आपकी सरकार में ही शराब नीति बनी थी पैसा पानी की तरह बहाया गया जो टीम गठित किये थे उन्होंने रिपोर्ट सौंपी की शराब के काउंटर बढ़ाये बियर बनाये ऐसे शराब बन्द करते आप । शराब बंदी हम करेंगें पूर्ण शराब बंदी होगी वो । *भूपेश ने अजय चंद्राकर को इंगित करके कहा मैनें एक उपन्यास पढा था अल्बर्ट पिंटु को गुस्सा क्यों आता है आप इतना उत्तेजित क्यों हो जाते हैं?* गौ-गवर्नेंस की बात करते रहें लेकिन न आपसे गौ संभला न गवर्नेंस संभला । वित्त विभाग का मंत्री होने के नाते अपना पहला भषाण दे रहा हूँ । इस तृतीय अनुपूरक के बाद हम 1 लाख करोड़ बजट वाले राज्यों की गिनती में शामिल हो गए हैं हमारा ये बजट जन घोषणापत्र को पूरा करने की दिशा में उठाया गया पहला कदम है । हमने 10 दिनों में जनता से किये वादे जो किये थे उसे पूरा करने के लिए बजट में संशोधन किए गए । इस वर्ष पूर्व की सरकार ने प्रथम, द्वितीय और अब हमने ये तृतीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया है अब कुल बजट 1 लाख 5 हजार 170 करोड़ का हो गया है । CG 24 News - Lavinderpal


RELATED NEWS
Leave a Comment.