Top Story
रमन सरकार का शक्कर कारखाना फेल - गन्ना किसान हो रहे परेशान - कब होगा समाधान ? 09-Jan-2019
कारखाना बन्द - लगी गन्ने से भरे ट्रेक्टरों की कतार - किसान कर रहे जागकर ठंड में अपनी फसल की सुरक्षा - बालोद जिले के मां दंतेश्वरी सहकारी शक्कर कारखाने में इन दिनों समस्याओं का अंबार लगा हुआ है - कारखाना आज पर्यंत तक चालू नहीं हो पाया है - जिसके चलते किसान गन्ना कारखाने तक लेकर पहुंचे तो हैं परंतु लंबी कतार लगी हुई है कारखाने में गन्ना देने के लिए - गन्ने सूख रहे हैं - किसानों को समय और नुकसान सहना पड़ रहा है। कारखाने का नजारा कुछ ऐसा था कि गन्ने से भरी गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई थी - किसान अपनी अपनी गाड़ियों के साथ थे किसानों की चिंता देखते ही बन रही थी - किसानों ने बताया कि जो गन्ना सहायक है उन्होंने किसानों से कहा था कि जल्द ही गन्ना काट ले और कारखाने से टोकन ले ले, किसानों को टोकन भी मिल गया परंतु अब कारखाना ही चालू नहीं है इसलिए फैक्ट्री द्वारा गन्ना नही लिया जा रहा ऐसे में किसान गन्ने का क्या करें - किसानों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की किसानों ने यह भी कहा कि अगर ऐसी स्थिति चल रही तो हम आने वाले दिनों में गन्ने की उपज नहीं कर पाएंगे। कृषक बिहारी लाल ने बताया कि हम सब को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है हम गन्ना लेकर आए हैं परंतु ना ही कांटा शुरू है और ना ही किसी तरह की कोई व्यवस्था प्रबंधन द्वारा की गई है - अधिकारी तो क्वार्टर में रहते हैं परंतु हम खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं ऐसे में हम सब आगे गन्ने की उपज नहीं कर पाएंगे - रमन सरकार ने पहले गन्ना उपजाने के लिए प्रेरित किया फिर कारखाने का संचालन सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं CG 24 News के लिए बालोद से लक्ष्मण देवांगन की रिपोर्ट


RELATED NEWS
Leave a Comment.