Top Story
राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का व्यक्तव्य - 20 दिनों के 16 फैसलों पर कार्यवाही शुरू 10-Jan-2019
रायपुर विधानसभा राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का व्यक्तव्य। भूपेश ने कहा - जो भाजपा सरकार पिछले 15 सालों में नहीं कर पाई उसे 20 दिनों में करने के लिए हल्ला कर रहें। भाजपा सरकार ने प्रदेश के 5 लाख किसानों का महज 106 करोड़ माफ किये थे। हम 16 लाख 65 हजार किसानों के 6100 करोड़ माफ कर रहें हैं। 20 दिन में कांग्रेस सरकार ने 14 फैसले किये। 6100 करोड़ कर्जमाफी 2500 रुपए प्रति क्विंटल धन का समर्थन मूल्य। टाटा से 1707 आदिवासी किसानों की 4400 एकड़ जमीन वापसी। जमीन के छोटे भूखण्ड की खरीदी-बिक्री से रोक हटी। रवि फसल के लिए पानी देने का फैसला। शराबबंदी के लिए पिछले सरकार के अध्ययन रिपोर्ट खारिज। तेंदुपत्ता खरीदी 2500 से बढ़ाकर 4000 रुपए प्रति बोरा मानक दर। सहायक प्राध्यापकों की भर्ती के लिये निर्णय। वनाधिकार पट्टा फिर से वितरण। खनिज मद का खर्च ग्रामीण क्षेत्रों में। ननकीराम कंवर की शिकायत पर मुकेश गुप्ता के खिलाफ जांच का आदेश। ये 14 फैसले केवल आदेश नहीं क्रियान्वयन शुरू। --


RELATED NEWS
Leave a Comment.