State News
सिम्स बिलासपुर की आदिवासी महिला कर्मचारी को किया जा रहा प्रताड़ित 20-Jan-2020
सिम्स अस्पताल बिलासपुर में आया बाई के रूप में कार्यरत आदिवासी महिला द्वारा पढ़ाई के लिए नियमानुसार आवेदन देकर छुट्टी लिए जाने के बाद पढ़ाई के साथ साथ नियमित रूप से ड्यूटी पर भी उपस्थित रहने के बावजूद एन परीक्षा के वक्त नए वार्ड में स्थानांतरित कर पढ़ाई से ध्यान भटकाने का गंभीर अपराध एम्स प्रशासन ने किया है आदिवासी महिला आया बाई प्रभा पोर्ते का कहना है कि 18 जनवरी से 24 जनवरी के बीच उसके एग्जाम है और इसी दौरान वार्ड स्थानांतरण की प्रक्रिया से उसकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है वह अपने आप को प्रताड़ित महसूस कर रही है सिम्स प्रबंधन को भी सोचना चाहिए कि जिस महिला ने नियमानुसार आवेदन देकर परीक्षा देने के लिए छुट्टी प्राप्त की है, इस दौरान उसका स्थानांतरण मानसिक प्रताड़ना की श्रेणी में आता है | ऐसे में महिला अपनी पढ़ाई सही तरीके से नहीं कर पाएगी | एक तरफ शासन-प्रशासन महिला सशक्तिकरण और बेटियों को पढ़ने के लिए प्रेरित करने पर करोड़ों रुपए विज्ञापन पर खर्च कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ एक आदिवासी महिला का चालू परीक्षा के दौरान स्थानांतरण मानसिक प्रताड़ना की श्रेणी में आता है| ऐसे में उक्त महिला क्या अपनी पढ़ाई सही तरीके से नहीं कर पाएगी ? - एक तरफ शासन प्रशासन महिला सशक्तिकरण और बेटियों को पढ़ने के लिए प्रेरित करने पर करोड़ों रूपए विज्ञापन पर खर्च कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ एक आदिवासी महिला जो कॉलेज की परीक्षा दे रही है उसके साथ - उसकी पढ़ाई के साथ ऐसे समय में स्थानांतरण करना अन्याय की हैं |


RELATED NEWS
Leave a Comment.