Top Story
छह महिला नक्सली समेत आठ माओवादियों को मार गिराने में कामयाब डीआरजी व एसटीएफ 20-Jul-2018
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग - दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमा में माओवादियों को उनकी मांद में घुसकर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। डीआरजी व एसटीएफ के जवानों ने छह महिला नक्सली समेत आठ माओवादियों को मार गिराने में कामयाब हुए, जो इस साल अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी है। आज सुबह प्रेस कान्फरेंस में सबसे बड़ा खुलासा हुआ कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या में ​महिलाओं की संख्या ज्यादा है। कल तक यह खबर रही कि चार महिला और चार पुरूष माओवादी इस मुठभेड़ में ढेर हुए हैं। CG 24 News के लिए दंतेवाड़ा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट
More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.