Top Story
बरसों से घूम रहे हो - कुछ दिन घर पर रहकर देशभक्ति का परिचय दे दो 24-Mar-2020
भारत में करोना वायरस के संक्रमितों की बढ़ती संख्या खतरे का रूप धारण कर रही है | केंद्र सरकार ने मजबूर होकर पूरे भारत की परिवहन व्यवस्था एयरोप्लेन , ट्रेन - बस को पूरी तरह बंद कर इस गंभीर बीमारी के फैलने पर रोक लगाने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है | प्रदेशों में भी लॉक डाउन और कर्फ्यू लगा कर स्थिति को नियंत्रण में करने के गंभीर प्रयास जारी हैं | ऐसे में कुछ लोग शासन प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन कर सड़कों - गलियों में बिना वजह निकलकर बीमारी को निमंत्रण दे रहे हैं | ऐसे में प्रशासन को मजबूर होकर सख्ती बरतनी पड़ सकती है | CG 24 News सभी नागरिकों से अपील करता है कि -- *जान है तो जहान है -* के फार्मूले को मानकर घरों में ही रहे, ताकि लोगों के संपर्क में ना आने से करोना का प्रकोप रोकने में आप भी सहभागी बने | देखिये राजधानी रायपुर में करोना वायरस को लेकर किये गए लॉक- डाउन की झलक - अब ऐसे में जिला एवं पुलिस प्रशासन को सख्ती करने पर मजबूर तो होना ही पड़ेगा - वह भी हमारे आपके स्वास्थ्य के लिए --


RELATED NEWS
Leave a Comment.