Top Story
डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए नया अध्ययन देश लेकर आई है केन्द्र सरकार - 22-Apr-2020
*मेडिकल स्टाफ के लिए खुशखबरी* *केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी जानकारी -* *केंद्र सरकार ने डॉक्टरों की हिफाजत के लिए एक बड़ा कदम उठाया है -* *डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए नया अध्ययन देश लेकर आई है सरकार -* डॉक्टरों पर हमला गैर जमानती होगा - गंभीर केस में 6 महीने से 7 साल की सजा हो सकती है - डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है - करोना वायरस महामारी के मद्देनजर लोगों के स्वास्थ्य की चिंता में लगे डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ दिन रात एक कर रहा है - गली मोहल्लों में घूम घूम कर स्वास्थ्य जांच की जिम्मेदारी निभा रहे आशा वर्कर के साथ नर्स और मेडिकल स्टाफ पर मारपीट, पत्थरबाजी की अनेक घटनाओं को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने यह अध्यादेश लाया है | इस अध्यादेश के तहत डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ से संबंधित सभी व्यक्तियों पर हुए हमले और नुकसान के लिए संबंधित भीड़ और व्यक्ति जिम्मेदार होंगे - इस दौरान जो भी नुकसान हुआ होगा उसकी दुगनी कीमत कीभरपाई उस भीड़ या संबंधित आरोपी व्यक्ति से वसूली जाएगी - यह एक बड़ी राहत वाली खबर है डॉक्टरों के लिए, मेडिकल स्टाफ के लिए, जो अपनी जान पर खेलकर इस मुश्किल घड़ी में लोगों के स्वास्थ्य की चिंता कर रहे हैं |


RELATED NEWS
Leave a Comment.