Top Story
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज हुई बैठक पर क्या खास कहा ? 29-Jan-2019

आज सभी जिला कलेक्टर-एसपी की बैठक हुई जिसमें उन्हें कई निर्देश हमने दिए हैं। सरकार बनने के बाद ये पहली बैठक हुई जितनी योजना हमारी है उसके बारे में चर्चा हुई उसे कार्य रूप में परिणित करने की बात हमने कही । धान उपार्जन की बिलिंग,नरवा-गरुवा स्लोगन के तहत तय कार्यों के इम्प्लीमेंट की बात हमने बताई की कैसे कार्य करना है । डीएमएफ में सिर्फ जरूरी कार्य जैसे शिक्षकों-डॉक्टरों की नियुक्ति जो हुई वो बस रहेगी जो सुविधा वाली चीज है वी रहेगी अन्य फिजूल के कार्य बंद करने के निर्देश दिए हैं । मनरेगा में 9 लाख मजदूर काम कर रहे है । जिन क्षेत्रों को ओडीएफ घोषित किया गया है लेकिन जिनमें काम नही हुआ है उसे लेकर हमने कार्य पूरे करने के निर्देश दिए है । *दरअसल विभागों के मूल काम को लेकर निर्देश दिए है जैसे नामांतरण फौजदारी मामले को लेकर अगर मंत्रियों के पास लोगो को आना पड़ रहा है तो ये गलत है* ।।। *और हमें अपने अधिकारियों पर पूरा भरोसा है हमें पता है वो काम करते हैं जो नहीं करते उनसे हमें काम लेना आता है,उनसे कैसे काम करवाते है ये हमें अच्छे से आता है* *मीसाबंदियों की पेंशन बन्द करने वाले मामले पर बोले* वो कोई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नही है कि पेंशन का लाभ उन्हें मिले । *अपने यूपी दौरे पर बोले* 2 तारीख को मैं यूपी जा रहा हूँ पुनिया जी के निमंत्रण पर, 3 को वहां राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल जी आयेंगें । नही डरेंगें कार्यवाही होगी *डॉ.रमन ट्वीट पर कहा :* खुद अपराध किये खुद मामले दर्ज किये लेकिन जांच अधूरी थी गरीबो का अनाज उन्होंने नही दिया अभी इसी जांच में परेशान है वो 15 साल की पूरी जांच में क्या होगा । *अंतागढ़ टेप कांड जांच पर बोले* ये सारे प्रकरण पब्लिक सेक्टर में आ गया है ये प्रकरण नया नही उन्होंने (भाजपा ) ने कांकेर में अमित ने बिलासपुर में खुद शिकायत किये है उसी की जांच करने का आदेश हमने दिया है ।CG 24 News के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट 



RELATED NEWS
Leave a Comment.