Top Story
आज के केंद्रीय बजट पर सत्ता पक्ष और विपक्ष क्या बयान देंगे पहले से तय है देखिए रिपोर्ट 01-Feb-2019
केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार का आज अंतिम बजट वित्त मंत्री पीयूष गोयल पेश कर रहे हैं इस बजट के बाद केंद्र में भारतीय जनता पार्टी और उनके गठबंधन के नेता इस बजट की बहुत-बहुत बहुत तारीफ करेंगे परंतु वहीं दूसरी तरफ संपूर्ण विपक्ष इस बजट को चुनावी बजट लोकलुभावन बजट घिसा पिटा बजट अनुपयोगी बजट सहित कई उपमाओं के साथ विरोध करते हुए अनुपयोगी बताएगा - यह पुरानी परंपरा है कि सत्ता पक्ष के किसी भी अच्छे कार्य की तारीफ कोई भी विपक्षी दल नहीं करता वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष के लोग उनके नेता अपनी सरकार के किसी भी गलत कार्य के बारे में विरोध नहीं करते और उसी परंपरा का निर्वहन करेंगे | ------//------ Example नई दिल्ली, 29 February, 2016 खड़गे बोले - यह पुरानी योजनाओं की रीपैकेजिंग - वित्त मंत्री अरुण जेटली के इस तीसरे बजट को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सिरे से खारिज कर दिया है - जबकि मोदी सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता इसे सुधार और विकास का बजट बता रहे हैं - *बजट को PM ने सराहा, कांग्रेस बोली रीपैकेजिंग - मल्लि‍कार्जुन खड़गे* केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को लोकसभा में साल 2016-17 का बजट पेश किया. मोदी सरकार के इस दूसरे बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया. जबकि वित्त मंत्री ने कई नए सेस चार्ज की घोषणा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेटली को विकास परक बजट के लिए बधाई दी है - जेटली के इस तीसरे बजट को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सिरे से खारिज कर दिया है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट बयानबाजी का एक टुकड़ा है - जो अर्थव्यवस्था के सिकुड़ने में योगदान देगा - यह अमीरों का बजट है खड़गे - लोकसभा में नेता विपक्ष मल्लि‍कार्जुन खड़गे ने कहा कि बजट में सरकार ने दिखा दिया कि वह कॉरपोरेट और कालाधन रखने वालों को फायदा देना चाहती है उन्होंने आगे कहा, किसानों के लिए कुछ करना था तो उनका कर्ज माफ करना था. जैसा मनमोहन सरकार ने किया था - पुरानी योजनाओं की रीपैकेजिंग की गई है - सरकार इसी में मोहित है - इसमें गरीब के लिए कुछ नहीं है - गरीबों में आएगी खुशहाली - शाह - बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बजट को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली और मोदी सरकार की तारीफ की है - उन्होंने बजट की मुख्य बिंदुओं की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार के आम बजट से देश के गरीबों में खुशहाली आएगी - दूसरी ओर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि केंद्र के बजट में गरीबों से किनारा किया गया है - उन्होंने कहा देश में 25 करोड़ लोगों के सिर पर छत नहीं उनको घर नहीं है बजट में उसके लिए क्या किया गया -


RELATED NEWS
Leave a Comment.