Sports News
श्रीलंकाई बोर्ड की अपील...टीम इंडिया के जुलाई में होने वाले दौरे पर गंभीरता से विचार करे : BCCI 16-May-2020

कोरोनावायरस के कारण बंद पड़े क्रिकेट को वापस शुरू करने के प्रयास जारी हैं. अलग-अलग क्रिकेट बोर्ड न सिर्फ टीम की ट्रेनिंग शुरू करने पर विचार कर रहे हैं, बल्कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद ये तय करने में जुटे हैं कि किस सीरीज से वो शुरुआत करेंगे. ऐसे में श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को आग्रह किया है कि वो जुलाई में होने वाले दौरे पर गंभीरता से विचार करें.

भारतीय क्रिकेट टीम को जुलाई में श्रीलंका का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे. हालांकि कोरोनावायरस के कारण इस सीरीज पर भी खतरा मंडरा रहा है. कोरोनावायरस के कारण मार्च में शुरू हुई भारत और साउथ अफ्रीका की वनडे सीरीज भी रद्द कर दी गई थी.

BCCI के जवाब का इंतजार

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने श्रीलंकाई अखबार ‘द आईलैंड’ के हवाले से लिखा है कि श्रीलंकाई बोर्ड ने भारतीय बोर्ड को एक ईमेल भेजा है, जिसमें जुलाई के अंत में इस द्विपक्षीय सीरीज के साथ क्रिकेट को फिर से शुरू करने की इच्छा जाहिर की है. हालांकि BCCI ने अभी इस पर कोई जवाब नहीं दिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंकाई बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा है कि अगर सीरीज होती है, तो इस दौरान सभी को क्वारंटीन से जुड़े नियमों का पालन करना होगा और संभावना है कि मैच बिना दर्शकों के ही खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे.

हालांकि BCCI ने लगातार अपना स्टैंड रखा है कि भारत सरकार की ओर से जब तक कोई भी स्पष्ट ट्रैवल गाइडलाइन नहीं आते, वो किसी भी तरह का फैसला नहीं करेंगे.



RELATED NEWS
Leave a Comment.