State News
*भैरमगढ-मिरतुर गांव से सटे हिर्रेपाल का सडक की अभाव से काट का सहारा से एम्बुलेंस तक पहुंचने का मामला* 22-May-2020
: बीजापुर- जिले के भैरमगढ तहसील की मिरतुर से लगा गांव हिर्रेपाल का एक व्यक्ति बीमार होने की वजह से फिर एक बार एम्बुलेंस बीजापुर क्षेत्र का अंदरूनी क्षेत्र में सड़क की कमी से शासन-प्रशासन की 108 गाड़ी गांव तक पहुंचने की स्थिति नहीं इसलिए अपनी जुगाड़ काट से कुछ दूर बीमार व्यक्ति को उठाकर लाने की घटना सामने आ रही है हम आपको बता दें कि हिर्रेपाल निवासी अजू मडावी उम्र 40 वर्ष शरीर सुजास एवं बुखार के कारण उसे लेने आयी वाहन 15 किलोमीटर दूर एंबुलेंस रोकना पडा वहां तक किसी तरह काट से उठाकर लाए 108 गाड़ी चेरली गांव तक पायलट रमेश कुमार एम और श्रीनिवास तोगर उस मरीज के परिजनों को काट से लाने का उपाय बताएं है।वहीं मरीज के परिवार का कहना है कि अभी कुछ गांव में रोड ना होने के कारण गांव वालों को बहुत ही तकलीफ होता है।कोई बीमार पड़ जाए तो उसे इलाज करवाने हॉस्पिटल तक पहुंचने में कहीं मुश्किलों का सामना करना पड़ता है यह कोई पहली घटना नहीं है पर सोचने वाली बात इस तरह की परेशानी को देखते कुछ लोग तो इलाज करने हॉस्पिटल तक पहुंच नहीं पाते जो पूछते हैं काफी दिक्कतों का सामना करते कब तक इसी तरह तकलीफों को सहिते रहेंगे क्या प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती। रामचन्द्रम एरोला की रिपोर्ट


RELATED NEWS
Leave a Comment.