State News
धमतरी : प्रभारी मंत्री कवासी लखमा 12 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से करेंगे चर्चा 10-Jun-2020

प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री  कवासी लखमा आगामी 12 जून को वीडियो कॉन्फ्रंेस के जरिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा करेंगे। सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक आयोजित इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में श्री लखमा द्वारा कोविड-19, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना तथा जिले के अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं में प्रगति एवं कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की जाएगी।
    मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 11 से साढ़े 11 बजे तक जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के विधायक, साढ़े 11 से 11.40 तक लोकसभा क्षेत्र महासमुंद एवं कांकेर के सांसद, 11.40 से दोपहर 12 बजे तक जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं दो सदस्यों से चर्चा की जाएगी। इसी तरह दोपहर 12 से 12.20 तक जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच, पंच, दोपहर 12.20 से 12.40 तक महापौर, सभापति नगरपालिक निगम सहित नगरीय निकायों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद तथा दोपहर 12.40 से एक बजे तक अन्य जनप्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। दोपहर एक से 1.15 तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, एसडीओपी, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, 1.15 से डेढ़ बजे तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खाद्य, जिला शिक्षा, मुख्य नगरपालिका अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। दोपहर डेढ़ से 1.45 बजे तक वनमण्डलाधिकारी  अमिताभ बाजपेयी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नम्रता गांधी और दोपहर 1.45 से दो बजे तक कलेक्टर  जय प्रकाश मौर्य एवं पुलिस अधीक्षक  बी.पी.राजभानू से वीडियो कॉन्फ्रंेस के जरिए चर्चा की जाएगी।



RELATED NEWS
Leave a Comment.