Top Story
एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो ठगों को राजधानी पुलिस ने किया गिरफ्तार - 21-Feb-2019

एटीएम कार्ड बदलकर मदद करने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो ठगों को राजधानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है - यह जानकारी राजधानी रायपुर के नए एसएसपी आरिफ शेख ने कंट्रोल रूम में खुलासा करते हुए पत्रकारों को दी - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने बताया दोनों आरोपियों में से एक मध्य प्रदेश एवं दूसरा पश्चिम बंगाल का है - दोनों ही आरोपी 2014 से लगातार घूम घूम कर एटीएम ठगी की घटनाएं कर रहे थे - इन आरोपियों ने बिलासपुर में 7 और रायपुर में 5 ठगी की घटनाएं की है - पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को एटीएम के पास से गिरफ्तार किया - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया पिछले कई समय से एटीएम मशीन के आसपास पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही थी - ठगी करने वाले आरोपी विनोद गौतम और अजीमुल अली के पास से विभिन्न बैंकों के 12 एटीएम कार्ड और दो मोबाइल फोन के साथ ₹71000 नगद पुलिस ने बरामद किए हैं - जिस चार पहिया वाहन पर यह घूमते थे उस हरियाणा पासिंग कार को भी जप्त कर लिया है - पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि दोनों आरोपी मदद के बहाने ट्रांजैक्शन को होल्ड कर प्रार्थी के जाने के बाद अपने अलग-अलग खातों में रकम को ट्रांसफर कर लेते थे - दोनों आरोपियों के खिलाफ रायपुर के खमतराई आजाद चौक उरला थानों के अलावा धरसीवा तथा बिलासपुर के थानों में अपराध पंजीबद्ध हैं - नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने आम जनता से अपील की है कि एटीएम से रुपए निकालने या जानकारी लेते समय खासकर महिलाएं, बुजुर्ग अकेले ना जाएं - अगर अकेले जाना भी पड़े तो किसी के बहकावे में आकर सहायता लेने से परहेज करें जब तक कि वह व्यक्ति परिचित ना हो - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वे शीघ्र ही एटीएम उपयोग के लिए जन जागरूकता अभियान चलाएंगे साथ ही सभी बैंकों को एटीएम के सीसी टीवी कैमरे ठीक रखने तथा सुरक्षा गार्ड तैनात रखने की समझाइश देंगे - CG 24 News



RELATED NEWS
Leave a Comment.