Top Story
आबकारी विभाग में संविदा पर वर्षो से कार्यरत 5000 करोड़ के घोटाले में लिप्त समुन्द्र सिंह सरकार बदलने के बाद से ही अंडर ग्राउंड क्यों ? 25-Feb-2019

रायपुर CG 24 News -- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भंसाली ने बीजेपी शासनकाल के वर्ष 2012 से 2017 के बीच आबकारी विभाग में तत्कालीन एक खास मंत्री के चहेते 9 वर्षो से संविदा में ओएसडी के पद पर पदस्थ अधिकारी समुन्द्र सिंहशासन,प्रशासन और शराब ठेकेदारों की मिलीभगत से किये गए लगभग 5000 करोड़ रुपये के महाघोटाले की शिकायत  घोटाले के 119 पेज के दस्तावेजो के साथ राज्य आर्थिक अपराध अन्वेंशन ब्यूरो "ईओडब्ल्यू" से करते हुए इस घोटाले ओर भ्र्ष्टाचार में शामिल अधिकारी समुन्द्र सिंह ओर शराब ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की -- नितिन भंसाली ने बताया कि वर्ष 2012 से वर्ष 2017 तक लॉटरी के माध्यम से शराब दुकानों के आंबटन की प्रक्रिया में शराब ठेकेदारों ने अपने गुर्गों, कर्मचारियों के नाम पर लॉटरी के माध्यम से जो दुकाने हासिल की थी जिन प्रत्येक दुकानों का वार्षिक टर्नओवर करोड़ो रुपयों की संख्या में है जिसका एक रुपया भी आयकर ठेकेदारों ने नही चुकाते हुए करोड़ो रुपयों की कर चोरी को अंजाम दिया है, नितिन ने बताया कि कई लोगो को जिनके नाम पर ठेकेदारों ने शराब दुकाने संचालित की उनको खुद इस बात की जानकारी नही है कि उनके नाम पर शराब ठेकेदारों ने करोड़ो रूपये का व्यवसाय किया है और उसका आयकर भी नही पटाया है.

         नितिन भंसाली ने बताया कि 9 वर्षो से संविदा में आबकारी विभाग में पदस्थ रहेते हुए करोड़ो के इस घोटाले के मुख्य सूत्रधार तत्कालीन एक मंत्री के खास अधिकारी समुन्द्र सिंह सरकार बदलने के दिन ही अपना इस्तीफा देकर कही अंडर ग्राउंड हो गए है जिनका वर्तमान तक कोई अता पता नही है. नितिन भंसाली ने बताया कि इस घोटाले की शिकायत दस्तवेजो सहित विगत दिनों उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ओर शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से भी है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है जिस ओर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री का भी ध्यान आकृष्ट किया है -- 

 

 



RELATED NEWS
Leave a Comment.