जवाहर नगर मंडल में हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों को लेकर आवश्यक बैठक 8 अगस्त को

जवाहर नगर मंडल में हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों को लेकर आवश्यक बैठक 8 अगस्त को
जवाहर नगर मंडल भाजपा जिला रायपुर द्वारा हर घर तिरंगा अभियान 2025 एवं 15 अगस्त आयोजन के संबंध में एक अति आवश्यक बैठक जवाहर नगर मंडल के अध्यक्ष,महामंत्री,मंत्री,कोषाध्यक्ष,उपाध्यक्ष, प्रचार प्रसार प्रभारी,सोशल मीडिया प्रभारी, कार्यकारणी, सदस्यगण और गणमान्य लोगों के साथ 8 अगस्त शुक्रवार संध्या 4 बजे दुलार धर्मशाला बढ़ई पारा रायपुर में जवाहर नगर मंडल के अध्यक्ष श्री संदीप जंघेल की अध्यक्षता में रखी गई है। जिसमें जवाहर नगर मंडल के अंतर्गत आने वाले वार्डो एवं शासकीय भवनों, स्कूलों, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्थलों में सौंदर्यीकरण, सरकारी भवन की सजावट, साफ-सफाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि पर चर्चा की जाएगी।
साथ हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जवाहर नगर मंडल के विभिन्न वार्डो, मोहल्लों में प्रातः प्रभात फेरी, शहीद स्मारकों पर झंडारोहण, साथ ही संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सर्कुलर के अनुसार 02 अगस्त से 15 अगस्त 2025 की अवधि में तीन चरण प्रथम चरण 02 अगस्त से 08 अगस्त 2025 तक, द्वितीय चरण 09 अगस्त से 12 अगस्त 2025 तक तथा तृतीय चरण 13 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक हर घर तिरंगा अभियान 2025 के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित होंगे।
प्रथम चरण में स्कूलों की दीवारों और बोर्डों को तिरंगा से प्रेरित कला से सजाना, शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी भवनों आदि चिह्नित स्थानों पर प्रदर्शनियों का प्रदर्शन के साथ तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु कार्यक्रम प्रभारी बना कर विभिन्न वार्डो के मोहल्लों में यह आयोजन संपन्न करवाने के लिए चर्चा एवं सुझाव हेतु आवश्यक बैठक रखी गई है।