ग्राम दोन्देकला में 75.23 लाख की लागत से बनने वाले नए हाई स्कूल भवन का विधायक अनुज शर्मा ने किया भूमिपूजन
धरसींवा विधानसभा के ग्राम दोन्देकला में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ गया है। क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अनुज शर्मा के मुख्य आतिथ्य में शासकीय हाई स्कूल भवन के वार्षिकोत्सव में नवीन स्कूल भवन निर्माण कार्य का विधि-विधान से भूमिपूजन संपन्न हुआ।
छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से 75.23 लाख रुपए की लागत से इस शासकीय हाई स्कूल भवन का निर्माण किया जाएगा। विधायक श्री शर्मा ने पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ इस कार्य की आधारशिला रखी। भूमिपूजन के पश्चात विद्यालय के वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विधायक ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
छात्रों को संबोधित करते हुए विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि आज का दिन दोन्देकला के लिए दोहरा उत्सव है। एक ओर हम वार्षिकोत्सव में आपकी प्रतिभा का जश्न मना रहे हैं, तो दूसरी ओर ₹75.23 लाख की लागत से बनने वाले स्कूल के आधुनिक नवीन भवन की नींव रख रहे हैं।
मेरे प्यारे बच्चों, सरकार आपको ईंट, पत्थर और कंक्रीट का बेहतरीन ढांचा दे सकती है, लेकिन उस भवन को 'विद्या का मंदिर' आप अपनी मेहनत से बनाएंगे। यह ₹75 लाख की राशि सिर्फ एक बजट नहीं है, बल्कि आपके भविष्य पर लगाया गया निवेश है। याद रखना, सुविधाओं की कमी बहाना हो सकती है, लेकिन सफलता की गारंटी केवल आपकी मेहनत होती है। मैं जब आपको देखता हूँ, तो मुझे भविष्य के डॉक्टर, इंजीनियर, प्रशासनिक अधिकारी और कलाकार नजर आते हैं। कभी यह मत सोचना कि आप एक छोटे गाँव के सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं। याद रखिए, आसमान छूने वाले अक्सर जमीन से ही उठते हैं। अपनी जड़ों से जुड़े रहें, पर अपनी दृष्टि सातवें आसमान पर रखें। शिक्षा का मतलब केवल ऊंचे अंक लाना नहीं है। शिक्षा का असली उद्देश्य आपको एक बेहतर इंसान बनाना है। बड़ों का सम्मान, राष्ट्र के प्रति प्रेम और अपने कर्तव्यों का पालन ही आपको भीड़ से अलग खड़ा करेगा। शिक्षकों से मेरा आग्रह है कि वे इन बच्चों को केवल किताबी ज्ञान न दें, बल्कि उनके भीतर के आत्मविश्वास को जगाएं और अभिभावकों से निवेदन है कि बेटियों को बेटों के बराबर अवसर दें, क्योंकि जब एक बेटी पढ़ती है, तो पूरा परिवार शिक्षित होता है। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। यह नया भवन आपकी नई उड़ान का गवाह बनेगा। पढ़ो ऐसा कि दुनिया पढ़ना चाहे आपके बारे में।
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा,दिनेश खटे, अरविंद सिंह ठाकुर,शंकर वर्मा ,रामखिलावन वर्मा
श्याम लाल वर्मा ,तिहारु राम सिंहा ,बिंदा देवहरे
चंद्रशेखर वर्मा,अजीत वर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षकगण, बड़ी संख्या में ग्रामीण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
cg24
