महामाया मंदिर वार्ड तथा कालीमाता माता मंदिर के पास नाली निर्माण (लागत राशि ₹1.43 करोड़) के लिए भूमिपूजन किया।

प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र में जलभराव की पुरानी समस्या शीघ्र दूर करने नगर निगम प्राथमिकता से 1 करोड़ 24 लाख 10 हजार रूपये में बनाएगा नया नाला, महापौर मीनल चौबे ने दक्षिण विधायक सुनील सोनी, जोन 5 अध्यक्ष अम्बर अग्रवाल,जोन 6 अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता, महामाया मन्दिर वार्ड पार्षद  जयश्री नायक सहित किया नया नाला बनाने भूमिपूजन0

महामाया मंदिर वार्ड तथा कालीमाता माता मंदिर के पास नाली निर्माण (लागत राशि ₹1.43 करोड़) के लिए भूमिपूजन किया।

आज महामाया मंदिर वार्ड तथा कालीमाता माता मंदिर के पास नाली निर्माण (लागत राशि ₹1.43 करोड़) के लिए भूमिपूजन किया।
क्षेत्र और क्षेत्रवासियों के सर्वांगीण विकास के हमारे संकल्प के साथ कार्य करते हुए हम नाली, सड़क, जल जैसी मूल समस्याओं का निराकरण कर शहर के चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर हैं।

0प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र में जलभराव की पुरानी समस्या शीघ्र दूर करने नगर निगम प्राथमिकता से 1 करोड़ 24 लाख 10 हजार रूपये में बनाएगा नया नाला, महापौर मीनल चौबे ने दक्षिण विधायक सुनील सोनी, जोन 5 अध्यक्ष अम्बर अग्रवाल,जोन 6 अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता, महामाया मन्दिर वार्ड पार्षद  जयश्री नायक सहित किया नया नाला बनाने भूमिपूजन0

रायपुर- रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा राजधानी शहर रायपुर में प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र में कई वर्ष से हो रही जलभराव की समस्या शीघ्र दूर करने वहाँ अधोसंरचना मद से 1 करोड़ 24 लाख 10 हजार रूपये की स्वीकृत लागत से नये नाले का निर्माण करवाया जायेगा. 
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने रायपुर दक्षिण विधायक  सुनील सोनी, नगर निगम जोन 5 जोन अध्यक्ष  अम्बर अग्रवाल, जोन 6 जोन अध्यक्ष  बद्री प्रसाद गुप्ता, महामाया मन्दिर वार्ड क्रमांक 65 की पार्षद श्रीमती जयश्री नायक, पार्षद  प्रमोद कुमार साहू, पूर्व पार्षद सालिक सिँह ठाकुर,  रमेश यदु, नगर निगम जोन 5 जोन कमिश्नर  खीरसागर नायक, जोन 6 जोन कमिश्नर  हितेन्द्र यादव सहित गणमान्यजनों, महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों, आमजनों की उपस्थिति में श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर महामाया मन्दिर वार्ड क्रमांक 65 क्षेत्र के अंतर्गत दूधधारी मन्दिर ट्रस्ट की भूमि के पीछे से देवकी बाल उद्यान होते हुए भैया तालाब के किनारे से होकर शक्ति मन्दिर तक और भैया तालाब के किनारे से कूकरीपारा के ढाल तक नया नाला निर्माण कार्य, नाला निर्माण कार्य, ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग, पाईप लाईन शिफ्टिंघ सहित अन्य आनुशांगिक कार्य करवाने, महामाया मन्दिर वार्ड क्रमांक 65 के क्षेत्र में विकास शुल्क मद से 8 लाख 56 हजार रूपये की स्वीकृत लागत से शिवाजी नगर में विभा देवी के घर से दुर्गेश ठाकुर के घर तक होकर यदुवंशम से नाला और देवांगन जी के घर से सचिन वर्मा के घर तक नाली निर्माण हेतु भूमिपूजन किया.
महापौर श्रीमती मीनल चौबे और दक्षिण विधायक  सुनील सोनी ने जोन 5 और जोन 6 जोन कमिश्नर को प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र में जलभराव की पुरानी समस्या शीघ्र दूर करने नया नाला निर्माण करना तत्काल प्रारम्भ करवाकर शीघ्र सतत मॉनिटरिंग करते हुए प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. 
महामाया मन्दिर वार्ड पार्षद श्रीमती जयश्री नायक, जोन 5 जोन अध्यक्ष  अम्बर अग्रवाल, जोन 6 जोन अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता ने रायपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और रायपुर दक्षिण विधायक  सुनील सोनी को जल भराव की पुरानी समस्या दूर करने नया नाला निर्माण करने भूमिपूजन करने पर सभी वार्ड वासियों की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया.