प्री बीएड डीएल एड प्रवेश परीक्षा 22 मई को, केन्द्राध्यक्षों को दिया गया जिला स्तरीय प्रशिक्षण

उत्तर बस्तर कांकेर, 16 मई 2025/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित प्री. बीएड एवं प्री. डीएलएड प्रवेश परीक्षा को लेकर आज कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की उपस्थिति में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में केन्द्राध्यक्षों को जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कलेक्टर ने आगामी 22 मई को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने एवं नियमों का पालन करने की बात कही। साथ ही परीक्षा केन्द्रां की साफ-सफाई एवं मूलभूत सुविधा मुहैया कराने हेतु केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित किया। उन्होंने परीक्षा का सफल संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आस्था बोरकर को नोडल अधिकारी तथा सहायक संचालक शिक्षा श्री लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सुबह 10 बजे से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर ने केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी की व्यवस्था के साथ आपातकालीन स्थिति के लिए इमरजेन्सी बल्ब की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों के मुख्य गेट पर जिम्मेदार व्यक्ति की ड्यूटी लगाने, प्रवेश के पूर्व परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र व पहचान पत्र की अच्छी तरह जॉच करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगे कहा कि मेन गेट पर परीक्षा केन्द्र क्रमांक नाम और परीक्षा का नाम बड़े अक्षरों में लिखवाएं। साथ ही परीक्षा कक्ष में वीक्षकों के मोबाइल फोन उपयोग करना वर्जित है। प्रशिक्षण के दौरान यह भी बताया गया कि प्रथम पाली प्री बीएड परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए 27 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जिसमें 5901 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार अपरान्ह 02 बजे से सायं 4.15 बजे तक आयोजित होने वाली द्वितीय पाली प्री. डीएलएड हेतु 45 परीक्षा केन्द्रों में 9213 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक पटेल सहित जिले के प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित रहे।