जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने आज विकासखंड धमधा एवं दुर्ग अंतर्गत अनेक शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण
जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने आज विकासखंड धमधा एवं दुर्ग अंतर्गत अनेक शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा ने शासकीय प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक शाला करेली, कन्हारपुरी, तुमाकला परसदाखुर्द, बोरी, सेमरिया, हसदा, लिटिया, सेवती, हिर्री के निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों के कक्षा स्तरीय योग्यता की जानकारी ली तथा बारहखड़ी, इमला, पहाड़ा, धाराप्रवाह हिंदी/अंग्रेजी वाचन, हैंडराइटिंग सुधार हेतु अभ्यास के संबंध में शिक्षको को आवश्यक निर्देश दिए।
इसी प्रकार हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूल धमधा, करेली, कन्हारपुरी, तुमाकला, बोरी, लिटिया, हिर्री में बोर्ड परीक्षाओं हेतु डीईओ कार्यालय से भेजे गए प्रश्न बैंक विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने, 5 वर्षाे के बोर्ड के प्रश्न पत्रों को हल कराने, उन प्रश्नों के आधार पर प्रति सप्ताह टेस्ट परीक्षा आयोजित करने तथा मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को विद्यार्थियों को दे हुई त्रुटियों को सुधरवाने सहित प्रायोगिक परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए। चिन्हांकित कमजोर बच्चों को सीमित पाठ्यक्रम से बोर्ड की तैयारी कराए जाने तथा मेधावी छात्रों को व्हाट्शप ग्रुप के माध्यम से विशेषज्ञों से डाउट क्लियर करने के निर्देश भी दिए।
ःः000ःः
कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार नव वर्ष को ध्यान में रखते हुए 31 दिसम्बर 2025 एवं एक जनवरी 2026 के आयोजनों के संबंध में एडीएम अभिषेक अग्रवाल और एडिशनल एसपी श्री सुखनंदन राठौर ने समस्त होटल ढाबा, रेस्टोरेंट, बार, संचालकों की बैठक लेकर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक प्रशासनिक दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये है। अधिकारियों ने सामान्य निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि सभी होटल ढाबा, रेस्टोरेंट, बार, एवं इस्पात क्लब, स्टील क्लब एवं मैरिज पैलेस, आदि स्थानों पर अनिवार्य रूप से जहां तक भीड़ रहती है वहां तक सी.सी.टी.व्ही. कैमरा एवं विभिन्न पिकनिक स्थलों, दर्शनीय स्थल, पार्किंग क्षेत्र में जहां तक पब्लिक का जमाव हो रहा हो, इत्यादि स्थानों पर पीटीजेड कैमरा पर्याप्त संख्या में सीसीटीव्ही कैमरा लगवाना सुनिश्चित करें। संदिग्ध गतिविधियों की तत्काल सूचना देवें। नशे की स्थिति में वाहन न चलाए। डीजे साउंड सिस्टम का उपयोग निर्धारित समय एवं मापदंड में अनुमति प्राप्त कर करेंगे। सार्वजनिक रूप से सड़क पर केक नही काटेंगे। गाली गलौज, अभद्र व्यवहार करना सार्वजनिक शांति भंग नहीं करेंगे। सभी होटल ढाबा, रेस्टोरेंट, बार, संचालकों के पदाधिकारियों की संपूर्ण सूची मोबाइल नंबर सहित स्वयं हस्ताक्षर से जमा करवाए। निर्धारित समय का पालन किया जाना सुनिश्चित करेंगे। वाहन पार्किंग के संबंध में निर्देशित किया गया कि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहे इसके लिए होटल ढाबा, रेस्टोरेंट, बार, संचालकों जिम्मेदार रहेगा। पार्किंग हेतु पूरी जगह पहले से चिन्हित करें। हाईवे/रोड के किनारे वाहन पार्किंग न हो। पार्किंग में लाइटिंग एवं सुरक्षा गार्ड रखें। वाहनों में रेडियम स्टीकर लगाए। इसी प्रकार ध्वनि विस्तारक यंत्र के संबंध में अवगत कराया गया कि होटल ढाबा, रेस्टोरेंट, बार, में अश्लील गाना किसी भी स्थिति में ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग प्रतिबंधित है। डीजे/व्हीकल माउंटेन डीजे का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है, मााननीय उच्चतम एवं उच्च न्यायालय द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र का अधिकतम मानक 75 डेसीबल के साथ रात्रि 10.00 बजे तक निर्धारित किया गया है। ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग माननीय उच्च न्यायालय के दिए निर्देशों के तहत करे, किसी भी अवस्था में डीजे का प्रयोग नहीं करे, वाहनों पर माउंटेन साउंड बॉक्स का प्रयोग पूरी तरह निषिद्ध है तथा इसका उल्लंघन किए जाने पर कोलाहल अधिनियम, मोटरयान अधिनियम, नागरिक सुरक्षा संहिता की धाराओं में कार्यवाही की जावेगी। ध्वनि विस्तारक यंत्र को जब्त कर राजसात किया जाएगा। रात्रि 10 बजे के उपरांत ध्वनि विस्तारक यंत्र, लाउडस्पीकर का प्रयोग पूर्णतः निषिद्ध है। इसी प्रकार विद्युत व्यवस्था के संबंध में होटल ढाबा, रेस्टोरेंट, बार, आदि स्थानों पर विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार का शार्ट सर्किट न हो इस हेतु पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिये। आगजनी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए लघु अग्निशमन यंत्र, रेत भरी बाल्टी तथा पानी, की पर्याप्त व्यवस्था भी रखेंगे एवं जिला अग्निशमन अधिकारी से फायर आडिट अवश्य करायेंगे। विघुत व्यवस्था ऐसी रहेगी जिसमें किसी के ऑख पर दुष्प्रभाव न पड़े। होटल ढाबा, रेस्टोरेंट, बार, आदि स्थानों पर फायर आडिट, सुरक्षा आडिट एवं इलेक्ट्रिसिटी आडिट कराया जाए। होटल ढाबा, रेस्टोरेंट, बार, आदि स्थानों पर किसी भी प्रकार के शार्ट सर्किट या आगजनी से बचने का पुख्ता इंतजाम हो।
cg24
