Weather Update:जानिए आज कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ का मौसम

Weather Update:जानिए आज कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ का मौसम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार पर ब्रेक लग सकता है। गुरुवार से बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की जाएगी। पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग में अतिभारी बारिश हुई है। वहीं, रायपुर में भी मौसम सुहाना रहा। बुधवार को 27.7 मिली पानी राजधानी में गिरा है।

 प्रदेश में औसत बारिश 919.1 मिली बारिश हुई है। जबकि, 951.6 मिमी पानी गिरने का अनुमान जताया गया था। वहीं, राजधानी में भी औसत बारिश 757.7 मिमी दर्ज की गई है। जबकि, हर साल 838.8 मिमी बारिश होती है। जो कि सामान्य से 10 फीसदी कम है। जबकि, बिलासपुर संभाग में पिछले 24 घंटे के भीतर 9-9 सेमी पानी बरस गया।

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना है, जो कि उत्तर तटीय उड़ीसा से दूर है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है. इसका गमनपथ उत्तर उड़ीसा और उससे लगे झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ रहने की संभावना है. इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से प्रदेश में आज अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की सम्भावना है. साथ ही गरज-चमक के साथ भारी वर्षा और वज्रपात की संभावना बनी हुई है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा के आसार हैं.