जिला जेल राजनांदगांव में स्वतंत्रता दिवस पर हुआ ध्वजारोहण समारोह

मन्नू मानिकपुरी बिलासपुर
राजनांदगांव। 15 अगस्त के पावन अवसर पर जिला जेल राजनांदगांव में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रभारी जेल अधीक्षक यू.के. पटेल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
कार्यक्रम में समीक्षा साहू (प्रशिक्षु जेल अधीक्षक), पूजा तिवारी (सहायक जेल अधीक्षक), प्रमुख मुख्य प्रहरी सत्यनारायण सिंह, शिक्षक तारकेश्वर सिंह, फार्मासिस्ट यज्ञ दत्त साहू, प्रहरी रामनारायण नेम, आशीष पाटिल सतानंद सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर देशभक्ति गीतों और नारों से वातावरण गूंज उठा तथा सभी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को नमन किया