पीडीएस संबंधित मामले में द्वितीय अपील प्रकरण की सुनवाई 15 अक्टूबर को
-पक्षकारों का समय पर उपस्थित होना अनिवार्य
दुर्ग, 08 अक्टूबर 2025/ दुर्ग संभाग के अपर आयुक्त ने खाद्य नियंत्रक दुर्ग को पत्र जारी कर लंबित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) से संबंधित द्वितीय अपील प्रकरणों में पक्षकारों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यायालय में लंबित पीडीएस संबंधित द्वितीय अपील प्रकरणों की सुनवाई 15 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे संभाग आयुक्त कार्यालय द्वितीय तल, उद्योग भवन, दुर्ग में होगी। जिसमें न्यायालय ने महिला स्व सहायता समूहों और उचित मूल्य दुकानदारों को नोटिस जारी कर निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है। अनुपस्थिति की स्थिति में प्रकरण में एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। ज्ञात हो कि उक्त प्रकरण में पक्षकार ग्राम बरभांवन जिला कबीरधाम की शिव शक्ति महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती डरनिया बाई साहू एवं सचिव श्रीमती केशर बाई साहू, ग्राम सरेखा जिला कबीरधाम की नारी शक्ति महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती राधाबाई साहू एवं सचिव श्रीमती दीपाबाई साहू, सेक्टर-6 भिलाई दुर्ग के संभागीय भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री एन. के. राठी, सुपेला भिलाई निवासी मां यशोदा महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला देवी साव, आदर्श नगर छावनी भिलाई दुर्ग की निवासी लता प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित की अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला यादव, संतोषी पारा कैम्प 2 भिलाई दुर्ग के निवासी शासकीय उचित मूल्य दुकानदार श्री एस. चन्द्र दत्तन, शांतिपारा आदर्श नगर छावनी भिलाई निवासी मानव प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित अध्यक्ष श्री रमेश कुमार, शांतिपारा आदर्श नगर छावनी भिलाई निवासी सिद्धार्थ प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित अध्यक्ष श्रीमती संगीता देवी धुरंधर, पुरानी बस्ती कोहका भिलाई निवासी मॉं अंबिका देवी महिला स्व सहायता समूह अध्यक्ष, सुपेला भिलाई निवासी मॉं भारती महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा तिवारी एवं छावनी भिलाई निवासी श्रीमती गीता देवी को नोटिस जारी कर द्वितीय अपील प्रकरण मामले की सुनवाई हेतु निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।
कलेक्टर श्री सिंह ने धान खरीदी तैयारी की ली समीक्षा बैठक
दुर्ग, 08 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग प्रधान कार्यालय के सभागार में धान खरीदी तैयारी के संबंध में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अभिषेक अग्रवाल, खाद्य नियंत्रक श्री अनुराग भदौरिया, उप संचालक कृषि श्री संदीप कुमार भोई, श्री हृदेश शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री भौमिक बघेल जिला विपणन अधिकारी, भूअभिलेख शाखा के अधिकारी तथा मंडी सचिव उपस्थित रहे।
बैठक में फसल सर्वे, एग्रीस्टेक पोर्टल में फार्मर रजिस्ट्रेशन, एकीकृत पोर्टल में डाटा कैरी फारवर्ड, धान खरीदी की अग्रिम तैयारी, विगत वर्ष के धान का उठाव, कस्टम मिलिंग आदि विषयों पर समीक्षा की गयी। अधिकारियों को धान के फसल भौतिक सत्यापन करने निर्देशित किया गया। जिन किसानों ने एग्रीस्टेक पोर्टल पर अपना पंजीयन नहीं कराया है, उनका शीघ्र पंजीयन करवाने तथा समिति में जाकर धान बेचने के लिए उनके नॉमिनी की जानकारी देना सुनिश्चित करने कहा गया है। बैठक में जिले की बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधकों के साथ मुख्यालय के स्टॉफ उपस्थित रहें।
जिले के उच्च शिक्षा संस्थानों में मतदाता जागरूकता हेतु 1 से 15 अक्टूबर 2025 तक स्वीप अकादमिक गतिविधियों का आयोजन
-परिचर्चा, निबंध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक व विडियो प्रस्तुति से युवा देंगे मतदान का संदेश
दुर्ग, 08 अक्टूबर 2025/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा प्राप्त पत्र का हवाला देते हुए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग ने शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्ना. महाविद्यालय (साइंस कॉलेज) एवं चिन्हित महाविद्यालय स्वीप, दुर्ग के प्राचार्य को प्रपत्र जारी कर स्वीप कार्यक्रम के आयोजन संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार समस्त उच्च शैक्षणिक संस्थानों में मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित की जाने वाली अकादमिक गतिविधियां शामिल है। इन गतिविधियों का उद्देश्य युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ना एवं मतदाताओं को जागरूक करना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अकादमिक गतिविधियों को दो भाग में विभक्त किया गया है। जिसमें भाग-ए अंतर्गत परिचर्चा, निबंध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक एवं संस्था की सहमति व सुझाव से अन्य प्रतियोगिताएं तथा प्रकार भाग-बी में नारा लेखन एवं वीडियो प्रस्तुति प्रतियोगिता शामिल है। नारा लेखन एवं वीडियो प्रस्तुति प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं मौलिक एवं स्वलिखित नारे बनाएंगे। जिसमें मतदाता सूचियां में ऑनलाइन नाम दर्ज करवाने हेतु प्रेरक नारे, मतदान करने हेतु प्रेरक नारे, भय एवं लोभ से मुक्त होकर मतदान करने हेतु प्रेरक नारे शामिल होंगे। नकल किए हुए नारे अमान्य होंगे। प्रतियोगिता तिथि 1 अक्टूबर 2025 से 15 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित की गई है। इच्छुक प्रतिभागी अपने वीडियो को सोशल मीडिया जैसे Facebook, X, Instagram पर पोस्ट करेंगे। वीडियो को पोस्ट करते समय #GoRegister #GoVerify का उपयोग करेंगे एवं अपलोड करते हुए @CEOChhattisgarh को टैग करेंगे। श्रेष्ठ प्रविष्टियों को सम्मानित किया जाएगा एवं मतदाता जागरूकता अभियानों में प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही राज्य भर में सर्वश्रेष्ठ वीडियो अपलोड करने वाले प्रतिभागी को डिजिटल सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। प्रत्येक महाविद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों हेतु नियुक्त कैंपस एंबेसडर एवं प्रोफेसर नोडल अधिकारी (स्वीप) की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। समय सीमा में गतिविधियां आयोजित कर पालन प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को आवश्यक रूप से प्रेषित करने कहा गया है।
सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक 09 अक्टूबर को
दुर्ग, 08 अक्टूबर 2025/ जिला पंचायत दुर्ग की सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक 09 अक्टूबर 2025 को अपरान्ह 12 बजे से जिला पंचायत दुर्ग के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। संबंधित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीगणों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।
सहायिका के लिए 23 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
दुर्ग, 08 अक्टूबर 2025/ परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग-शहरी के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 34 आंगनबाड़ी केन्द्र शिवपारा केन्द्र क्र.03 दुर्ग में सहायिका के पद पर नियुक्ति किया जाना है। नियुक्ति हेतु आवेदन 23 अक्टूबर 2025 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय दुर्ग-शहरी (पता- पांच बिल्डिंग बाल संरक्षण गृह परिसर) में सीधे अथवा पंजीकृत डॉक द्वारा कार्यालयीन समय 10 से 5.30 बजे तक (शासकीय अवकाश को छोड़कर ) जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे।
पोषण खजाना से मिली पुष्पा को नई ऊर्जा, सेहतमंद हुई बच्ची
दुर्ग, 08 अक्टूबर 2025/राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के अंतर्गत जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ग्राम भानपुरी के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 की एक प्रेरणादायक कहानी सामने आई है, जो यह सिद्ध करती है कि नियमित गृहभेट, पोषण संबंधी सलाह, और सामुदायिक सहयोग से कैसे एक गर्भवती महिला का जीवन सकारात्मक रूप से बदल सकता है।
ग्राम भानपुरी की नई बहू श्रीमती पुष्पा ठाकुर, जिनकी यह पहली गर्भावस्था थी, को गर्भधारण के शुरुआती महीनों में उल्टी और भूख की कमी जैसी समस्याएं झेलनी पड़ी। गर्भवती होने के बावजूद उन्हें उचित पोषण की जानकारी नहीं थी, और परिवार भी इस स्थिति से चिंतित था। जानकारी के अभाव और शर्म के कारण पुष्पा अपनी समस्या खुलकर नहीं बता पा रही थीं। गांव को कुपोषण मुक्त पंचायत घोषित किए जाने के चलते महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती सोनल सोनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शशि देवांगन ने पुष्पा के घर लगातार गृहभेंट करना शुरू किया। उन्होंने न केवल पुष्पा को सतत स्तनपान और गर्भावस्था के दौरान आवश्यक पोषण की जानकारी दी, बल्कि परिवार को भी जागरूक किया कि कैसे एक गर्भवती महिला की देखभाल करना आवश्यक है।
पोषण खजाना (पौष्टिक आहार), रेडी-टू-ईट फूड का नियमित सेवन, सप्ताह में तीन दिन हरी पत्तेदार सब्जियों का उपयोग, आयरन व कैल्शियम की गोलियों के सेवन जैसे उपायों से पुष्पा के स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार हुआ। पहले जहां उनका वजन मात्र 40 किलोग्राम और हीमोग्लोबिन 9 ग्राम था, वहीं गर्भावस्था के अंत तक उनका वजन 52 किलोग्राम और हीमोग्लोबिन 10.9 ग्राम तक पहुँच गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दीदी पुष्पा को नियमित एएनसी (गर्भावस्था जांच) के लिए एएनएम के पास भी लेकर जाती रहीं। निरंतर देखभाल और मार्गदर्शन के चलते पुष्पा को गर्भावस्था के दौरान कोई जटिलता नहीं हुई। सफल प्रयासों का परिणाम यह हुआ कि दिनांक 27 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान ही पुष्पा ने शासकीय अस्पताल दुर्ग में एक स्वस्थ्य और सुंदर बिटिया को जन्म दिया। जन्म के समय बच्ची का वजन 2.700 किलोग्राम था, जो एक स्वस्थ प्रसव का प्रमाण है। आज पुष्पा का पूरा परिवार प्रसन्न है और महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम को उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद दे रहा है।
cg24
