अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के ऋण धारकों से बकाया राशि जमा करने की अपील
अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से प्राप्त जानकारी अनुसार राष्ट्रीय निगम की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं सफाई कामगार वर्ग की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को उनके रूचि अनुसार व्यवसाय स्थापित करने हेतु कम व्याज दर पर 60 सामान किश्तों में भुगतान की शर्त पर ऋण राशि का वितरण किया गया है। हितग्राहियों के द्वारा स्वरोजगार इकाई स्थापित कर पर्याप्त आय अर्जित करने के पश्चात भी ऋण राशि को जमा करने में रूचि नहीं ले रहे है। साथ ही प्रदाय किए गए ऋण कालातीत हो गए है। चूंकि राष्ट्रीय निगम को व्याज सहित वापस करना होता है, किन्तु ऋण राशि की वसूली नहीं होने के कारण बकाया राशि को वापस करने में कठिनाई हो रही है। जिसकी वसूली हेतु बकायादारों पर तहसीलदार के द्वारा आर.आर.सी. प्रकरण दर्ज की जावेगी, संबंचित के द्वारा प्रस्तुत पोस्टडेटेड चेक को बैंक में प्रेषित कर अनादरित होने पर कार्यवाही की जावेगी। साथ ही जानबुझकर ऋण राशि नहीं जमा करने वाले बकायादारों के बैंक खातों पर होल्ड करने की कार्यवाही कर ऋण वसूली की जावेगी।
ऋण वसूली हेतु कार्यालय के द्वारा ऋण वसूली शिविर 29 अगस्त 2025 में तहसील कार्यालय कोण्डागांव, 12 सितम्बर 2025 तहसील कार्यालय फरसगांव, 19 सितम्बर 2025 में तहसील कार्यालय केशकाल, 26 सितम्बर 2025 में तहसील कार्यालय माकडी, 10 अक्टूबर 2025 में तहसील कार्यालय बडेराजपुर में विकासखण्ड वार आयोजित किया जाएगा। सभी बकायादार हितग्राहियों को सूचित किया जाता है कि उक्त निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर पहुंचकर ऋण राशि जमा करना सुनिश्चित करें।
cg24
