Sports News
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होगा मुकाबला, जानिए टीम 11 में किसने बनाई जगह 20-Apr-2019

नई दिल्ली.  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) का 12वां सीजन जारी है. इस सीजन में अब तक कई कड़े और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. आईपीएल का ये सीजन अब तक धमाकेदार गुजर रहा है. आईपीएल सीजन 12 में आज यानि शनिवार 20 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा. यह मैच राजस्थान टीम के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा. मुंबई की टीम का आईपीएल सीजन अब तक शानदार रहा है.

मुंबई इंडियंस की टीम ने इस आईपीएल सीजन अब तक 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे 6 मैचों में जीत मिली है. वहीं तीन मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी है. मुंबई की टीम आईपीएल पॉइंट टेबल में 12 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. अब उसकी नजर नंबर एक पर पहुंचने पर होगी.

वहीं राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन की बात करें तो उसने इस आईपीएल सीजन 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसने 2 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं 6 मुकाबलों में उसे हार झेलनी पड़ी है. राजस्थान की टीम पॉइंट टेबल में 4 अंक के साथ सांतवें स्थान पर है. दोनों टीमों में शानदार खिलाड़ियों की भरमार है. मुकाबले से पहले जानिए ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन.

मुंबई इंडियंस की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), क्वांटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, एविन लुईस, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेघन, राहुल चाहर, मयंक मारकंडे, बरिंदर सरन, जयंत यादव, अनुकुल रॉय, रसिख सलाम, सिद्धेश लाड, पंकज जायसवाल और लसिथ मलिंगा.

मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, बेन कटिंग, राहुल चाहर, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह.

राजस्थान रॉयल्स की टीम- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वरुण एरॉन, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट बिन्नी, आर्यमान बिड़ला, जोस बटलर, प्रशांत चोपड़ा, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, धवल कुलकर्णी, लियम लिविंगस्टोन, महिलपाल लोमरोर, सुधेसन मिधुन, रियान प्राग, शुभम रंजने, संजू सैमसन, शशांक सिंह, स्टीव स्मिथ, ईश सोढ़ी, बेन स्टोक्स, ओशाने थॉमस, राहुल त्रिपाठी, एश्टन टर्नर, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा.

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग इलेवन: राहुल त्रिपाठी, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), स्टीव स्मिथ/बेन स्टोक्स, एश्टन टर्नर, स्टुअर्ट बिन्नी, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, धवल कुलकर्णी.

 



RELATED NEWS
Leave a Comment.