Entertainment News
विजय दशमी पर कंगना का शिवसेना पर निशाना, बोलीं- पप्पू सेना मेरा घर तोड़ सकती है लेकिन मेरा साहस नहीं 25-Oct-2020
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फैंस को विजयदशमी/दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर कर शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उनके मुंबई स्थित ऑफिस/बंग्लॉ पर में बुराई पर जीत के इस दिन का जश्न मनाया जा रहा है. दरअसल, कंगना रनौत ने ट्विटर पर जो तस्वीर शेयर की है, वो उनके बंग्लॉ और उसके अंदर की है. इन तस्वीरों में एक तस्वीर उनके ऑफिस के मेन गेट की है जिसे फूलों से सजाया गया है. इसमें उनकी टूटी हुई दीवारें दिख रही हैं. इसके शीशे की खिड़किया दिख रही हैं, जिस पर अंदर से अखबार लगाए गए हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर भगवान हनुमान की पंचमुखी मूर्ति है, जिस पर फूलों की माला चढ़ी हुई है घर तोड़ सकती है, साहस नहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा,"मेरा सपना टूटा है और तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान है संजय राउत, पप्पू सेना मेरा घर तोड़ सकती है लेकिन मेरा साहस नहीं. बंग्लो नंबर बुराई पर अच्छाई के इस दिन को सेलिब्रेट कर रहा है. हैप्पी दशहरा. बीएमसी ने गिराया था अवैध निर्माण बता दें कि 9 सितंबर को बीएमसी ने कंगना रनौत के बांद्रा स्थित ऑफिस/बंग्लॉ में कथित ‘अवैध हिस्से’को गिरा दिया था. इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगाने का भी आदेश दिया लेकिन तब तक बीएमसी ने कंगना के बंगले के अधिकांश भाग को ध्वस्त कर कीमती सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा चुकी थी. इसे कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सरकार की बदले की भावना बताया था. क्या है पूरा मामला आरोप है कि साल 2018 में कंगना ने अपने घर में कई बदलाव किए थे जो नियमों के तहत नहीं हैं. इस संबंध में उस वक्त बीएमसी ने एमआरटीपी एक्ट के अंतर्गत नोटिस जारी किया था. उस वक्त कंगना रनौत ने सिटी सिविल कोर्ट में स्टे ऑर्डर लेकर बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगवाई थी. लेकिन उस वक्त कंगना ने कोई भी रेनोवेशन इजाजत का पत्र कोर्ट में पेश नहीं किया था, इसलिए बीएमसी ने कार्रवाई का स्टे ऑर्डर स्थगित करने की मांग को लेकर कोर्ट में नया सबमिशन किया.


RELATED NEWS
Leave a Comment.