Entertainment News
Bengal: चुनाव में अपनी नैया पार लगाने के लिए राजनीतिक दलों ने लिया सेलिब्रिटिज का सहारा 04-Mar-2021
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनावी (west bengal election 2021) तापमान बढ़ने के साथ ही राजनीतिक दलों ने स्थानीय सिने सितारों (Celebrities) के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं। राजनीतिक दल स्थानीय फिल्मी सितारों को मुख्यधारा की चुनावी राजनीति में शामिल होने के लिए एक वैकल्पिक कैरियर की पेशकश कर रहे हैं। बंगाल टॉलीवुड हस्तियों का एक समूह हाल ही में राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और उसकी कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों खेमों में शामिल हुआ है। पिछले हफ्ते अभिनेत्री सयानी घोष, कंचन मल्लिक, निर्देशक राज चक्रवर्ती और कोलकाता के फिल्म और टेलीविजन बिरादरी के कई अन्य सदस्य सत्तारूढ़ दल में शामिल हुए थे। इसके अलावा अभिनेत्री सयांतिका बंद्योपाध्याय भी बुधवार को राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की उपस्थिति में तृणमूल में शामिल हुई हैं। दिलचस्प बात यह है कि तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को मशहूर हस्तियों के लिए एक अनूठी कार्यशाला का आयोजन किया, जहां पार्टी के राज्यसभा नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने सभी नव-प्रवर्तित टॉलीवुड हस्तियों को प्रशिक्षण दिया कि वे कैसे प्रचार कर सकते हैं और किस प्रकार से आम मतदाताओं का दिल जीत सकते हैं।


RELATED NEWS
Leave a Comment.