Entertainment News
शनिवार के दिन लोहा ही नहीं इन चीजों को खरीदने से भी बचें, वरना नाराज हो सकते हैं शनिदेव 16-Oct-2021

कहते हैं कि शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन अगर कुछ उपाय कर लिए जाएं,तो शनि देवता प्रसन्न होकर भक्तों पर अपनी कृपा बरसा देते हैं. लेकिन इन सब के अलावा कुछ चीजों को भी ध्यान में रखना जरूरी है. इस दिन लोहा या लोहे का कोई भी सामान खरीदना तो मना होता ही है. साथ ही, सरसों का तेल, काले रंग के कपड़े, काला तिल आदि खरीदने से भी बचना चाहिए. ये ही नहीं, इस दिन नमक और झाड़ू भी न खरीदें. कहते हैं इस दिन ये सामान खरीदने से शनिदेव रुष्ट हो सकते हैं. 

 

 

 

इतना ही नहीं, धार्मिक मान्यता है कि शनिवार के दिन कैंची खरीदने के साथ उसका इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए. कहते हैं कि अगर इन नियमों का पालन नहीं किया जाए, तो व्यक्ति के जीवने में कई विपत्तियां आ सकती हैं. ऐसा करने से घर में दुख-तकलीफ  तो बढ़ती ही है, साथ ही दरिद्रता, शारीरिक कष्ट, आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. 



RELATED NEWS
Leave a Comment.