State News
CM भूपेश के बेटे का आशीर्वाद समारोह आज...पाटन रूट में भारी वाहनों के आवागमन पर लगा प्रतिबंध 08-Feb-2022

भिलाई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल और ख्याती वर्मा परिणय सूत्र में बंध गए हैं. 6 फरवरी को रायपुर में शादी हुई थी. दुर्ग जिले के रहवासियों के लिए 8 फरवरी को पाटन के सर्किट हाउस स्थल में भव्य समारोह होने वाला है. इसके लिए तैयारी काफी पहले ही हो गई थी. पाटन रूट में भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है.

बता दें कि जिला प्रशासन चाक-चौबंद व्यवस्था करने में लगा हुआ है. दुर्ग पुलिस की ओर से एक सूचना जारी हुई है. ये सूचना उन लोगों के लिए है जो इस समारोह में शिरकत करने पाटन पहुंच रहे हैं. पार्किंग स्थल से लेकर अन्य जरूरी जानकारी दी गई है. यह भी बताया गया है कि पाटन रूट में 8 फरवरी को कोई भी भारी वाहन नहीं चलेंगे. इसमें ट्रक और हाइवा समेत अन्य भारी वाहन शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि अलग-अलग समय में अलग-अलग क्षेत्र के मेहमानों को बुलाया गया है, ताकि भीड़ न हो. कार्यक्रम को लेकर ओएसडी आशीष वर्मा, पाटन प्रभारी राजेंद्र साहू और अश्वनी साहू समेत अन्य नेता मोर्चा संभाले हुए हैं.

पुलिस प्रशासन की ओर से कहा गया है कि निर्धारित पार्किंग स्थल में ही वाहनों को खड़े करें. ताकि कोई दिक्कत की स्थिति निर्मित न हो. मौके में पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. हर प्वाइंट पर अमला नजर आएगा.



RELATED NEWS
Leave a Comment.