State News
खैरागढ़ का मैदान मारने अब 10 के बीच जंग, असल मुकाबला यशोदा और कोमल के बीच 29-Mar-2022
रायपुर। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के मतदान की तारीख अब नजदीक आ रही है। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए 12 अप्रैल का तारीख तय किया है। सभी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर लिया है, तो सोमवार को नाम वापसी की प्रक्रिया भी पूरी हो गई, जिसके बाद कुल 12 में से अब मैदान में केवल 10 ही दावेदार शेष रह गए हैं। जिन दो लोगों ने चुनावी मैदान से नाम वापस ले लिया है, उनमें अमरदास मन्हारे और सुनील पांडेय शामिल हैं। विदित है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई है। इस उपचुनाव में राजपरिवार ने रूचि नहीं दिखाई, जिसके बाद कांग्रेस ने जहां यशोदा वर्मा पर दांव खेला है, तो भाजपा ने कोमल जंघेल पर भरोसा जताया है। इसके अलावा 8 अन्य भी अपने भाग्य की आजमाईश इस उपचुनाव में कर रहे हैं। मतदान के लिए मशीनें रिजर्व नाम वापसी की प्रक्रिया होते ही कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने एनआईसी में राजनीतिक दलों की मौजूदगी में EVM और वीवीपैट का पहला रेण्डमाईजेशन कर मशीनें रिजर्व की। चुनाव के लिए स्ट्रांग रूम कमलादेवी शासकीय महाविद्यालय राजनांदगांव में बनाया गया है। वहां इन मशीनों को रखा गया है। मतदान 12 अप्रैल को चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान दल के अधिकारियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण 29 और 30 मार्च को महंत सर्वेश्वर दास उच्चतर माध्यमिक शाला में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच होगा। इसके बाद ट्रेनिंग 5 – 6 अप्रैल को भी होगी। 12 अप्रैल को खैरागढ़ में वोटिंग होनी है। यह सीट पिछले दिनों विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद खाली हो गई थी।


RELATED NEWS
Leave a Comment.